कांग्रेस विधायक उमा थॉमस कोच्चि के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में 20 फीट ऊंची गैलरी से नीचे गिर गईं. उमा थॉमस के सिर और रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोट आई है. थॉमस को तुरंत आईसीयू में भर्ती कराया गया है. अस्पताल के सूत्रों ने बताया कि थॉमस की हालत अभी स्थिर बनी हुई है और उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है.
कंक्रीट पर लगा सिर
बताया जा रहा है कि गैलरी से गिरने के बाद थॉमस का सिर जमीन पर लगा. केरल के मंत्री पी राजीव ने बताया कि थॉमस अभी आईसीयू में हैं…मैंने मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री से इसको लेकर चर्चा की है, वे मेडिकल टीम भेजेंगे…अलग-अलग विभागों के डॉक्टर आएंगे और फिर वे यहां मौजूद डॉक्टरों से बात करेंगे और फैसला लेंगे कि क्या करना है.
डांस प्रोग्राम में शामिल होने स्टेडियम पहुंची थीं विधायक
सूत्रों के मुताबिक, स्टेडियम में एक डांस प्रोग्राम था, जिसका उद्घाटन साजी चेरियन द्वारा किया जाना था. थॉमस उस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए स्टेडियम में पहुंची थीं.