April 28, 2025
छत्तीसगढ़

जीजा का साली के साथ शारीरिक संबंध बनाना अनैतिक, पर साली अगर बालिग है तो रेप नहीं: HC का फैसला

प्रयागराज। पत्नी की बहन यानी साली के साथ बलात्कार के एक मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने आरोपी पति को राहत दी है। अदालत का कहना है कि भले ही जीजा और साली के बीच रिश्ता अनैतिक है, लेकिन अगर महिला वयस्क है तो इस रिश्ते को बलात्कार नहीं माना जा सकता है। आरोपी को जुलाई 2024 में गिरफ्तार किया गया था और अब अदालत ने जमानत दे दी है।

जस्टिस समीर जैन की बेंच मामले की सुनवाई कर रही थी। लाइव लॉ की रिपोर्ट के अनुसार, आवेदक के वकील ने अदालत को बताया कि इस मामले में मुवक्किल के खिलाफ झूठे आरोप लगाए गए हैं। उन्होंने बेंच को जानकारी दी है कि जीजा और साली के बीच अवैध संबंध बने थे और जब इसकी जानकारी सूचनादाता को लगी, तब उन्होंने FIR दर्ज कराई थी।

रिपोर्ट के मुताबिक, कोर्ट को बताया गया था कि कथित पीड़िता बालिग है और उसने CRPC की धारा 161 के तहत दिए बयान में आरोपों से इनकार किया था। बाद में CrPC की धारा 164 के तहत बयान बदला था और अभियोजन पक्ष के मामले का समर्थन किया था। इधर, जमानत का विरोध कर रहे AGA इस तथ्य से इनकार नहीं कर सके कि कथित पीड़िता बालिग है और रिकॉर्ड से यह पता नहीं चलता है कि उसने सहमति नहीं दी थी।

सुनवाई के दौरान अदालत ने आरोपी के खिलाफ लगे आरोप, दोनों पक्षों की दलीलें और इस तथ्य को भी विचार में लिया कि कथित पीड़िता ने पहले आरोपों से इनकार किया था और बाद में बयान बदला था। साथ ही कहा था कि उसने आवेदक और शादीशुदा शख्स के साथ संबंध बनाए थे।

ऐसे में कोर्ट का कहना है कि रिश्ता अनैतिक है, लेकिन कथित पीड़िता के बालिग होने के चलते इसे बलात्कार नहीं माना जा सकता है। कोर्ट ने इस बात पर भी विचार किया कि आवेदक और पीड़िता के बीच अवैध संबंध बने थे। आरोपी का कोई आपराधिक इतिहास नहीं रहा और उसे जुलाई 2024 में गिरफ्तार किया गया था। इन तथ्यों को ध्यान में रखकर कोर्ट ने आरोपी को जमानत दे दी।

Related posts

सूरजपुर जिले का एक ऐसा धान खरीदी केंद्र जहां का प्रबंधक एक महीने में तीन बार निलंबित और तीन बार हाई कोर्ट के आदेश पर कार्य पर। बार-बार प्रशासनिक दबाव बना रहता है आखिर क्यों

bbc_live

तहसीलदार पर गिरी निलंबन की गाज, इस मामले में हुई कार्रवाई, देखें आदेश

bbc_live

जांजगीर जहरीली गैस हादसे में मृतकों के परिजनों को विष्णु सरकार ने की 5-5 लाख रुपए देने की घोषणा

bbc_live

CG- शराब घोटाला, पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा को रिमांड समाप्त होने के बाद कोर्ट में किया गया पेश..

bbc_live

रायपुर। छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल (CGHB) में बड़े पैमाने पर प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। नए आदेश के तहत अधिकारियों की दुर्ग, बिलासपुर, जगदलपुर और रायपुर में नई पदस्थापना की गई है। इस बदलाव का उद्देश्य मंडल के कार्यों में बेहतर समन्वय और कार्यक्षमता को बढ़ाना है। किन अधिकारियों का हुआ ट्रांसफर? 👉 एच.के. जोशी (अपर आयुक्त) – पहले प्रक्षेत्र दुर्ग एवं मुख्यालय नवा रायपुर में थे, अब उन्हें प्रक्षेत्र नवा रायपुर एवं मुख्यालय नवा रायपुर में तैनात किया गया है। 👉 अजीत सिंह पटेल (अपर आयुक्त) – पहले प्रक्षेत्र रायपुर एवं नवा रायपुर में थे, अब प्रक्षेत्र बिलासपुर में पदस्थ किए गए हैं। 👉 एम.डी. पनारिया (अपर आयुक्त) – पहले प्रक्षेत्र बिलासपुर में थे, अब उन्हें प्रक्षेत्र दुर्ग की जिम्मेदारी दी गई है। 👉 एस.के. भगत (अपर आयुक्त) – पहले प्रक्षेत्र जगदलपुर में कार्यरत थे, अब प्रक्षेत्र रायपुर में स्थानांतरित कर दिया गया है। 👉 एच.के. वर्मा (अपर आयुक्त) – उन्हें मुख्यालय, नवा रायपुर में नई पदस्थापना मिली है। छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल का यह तबादला आदेश आवासीय परियोजनाओं और शहरी विकास को गति देने के लिए किया गया है। इससे संबंधित क्षेत्रों में कार्यों की प्रभावशीलता बढ़ेगी और नागरिकों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी।

bbc_live

Big News : वित्त मंत्री ओपी चौधरी के निर्देश पर हुई बड़ी कार्रवाई, GST के जॉइंट कमिश्नर को किया सस्पेंड

bbc_live

राहगीर बने मददगार, भालू के हमले से गंभीर रूप से घायल युवक का लाया गया जिला अस्पताल

bbc_live

BREAKING : जिंदल स्टील प्लांट में हादसा, एक मजदुर की मौत, दूसरे की हालत गंभीर

bbc_live

‘जय जगन्नाथ,सब के सिर पर तेरा हाथ’, CM साय ने प्रदेशवासियों को रथयात्रा की दी बधाई

bbc_live

होली से पहले साय कैबिनेट की बैठक आज, कई अहम प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर

bbc_live

Leave a Comment