-5.3 C
New York
January 7, 2025
BBC LIVE
BBC LIVEtop newsदिल्ली एनसीआरराष्ट्रीय

महाकुंभ 2025 की तैयारियों के बीच मौसम पर टिकी सभी की नजर, मौसम ने बढ़ाई ठंडक

Mahakumbh Weather: महाकुंभ 2025 के शुरू होने में अब 15 दिन से भी कम समय बचा है. ऐसे में मेगा इवेंट की तैयारी के लिए मजदूर तेजी से काम पूरा करने में जुटे हैं. हालांकि, पश्चिमी विक्षोभ के कारण बीते दो दिनों से हल्की बारिश हो रही है और तापमान में गिरावट दर्ज की गई है.

पब्लिक वर्क डिपार्टमेंट के चीफ इंजीनियर एके द्विवेदी ने बताया कि गाटा मार्ग और सेक्टर 8 और 9 में चेकर प्लेट बिछाने का काम तेजी से किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि यह काम अगले एक या दो दिनों में पूरा हो जाएगा.

तीर्थ पुरोहितों के शिविरों का इंतजार: 

प्रयागवाल सभा के अध्यक्ष राजेंद्र पालीवाल ने दावा किया कि अब तक लगभग 1000 तीर्थ पुरोहितों के लिए एक भी शिविर नहीं लगाया गया है. उन्होंने यह भी कहा कि फाफामऊ के पास स्थित सेक्टर 8 और 9 में चेकर प्लेट बिछाने का काम अधूरा है. इसके अलावा, सेक्टर 10, 11 और 12 में भी काम पूरा नहीं हुआ है. उन्होंने यह भी बताया कि कल्पवासियों के लिए सार्वजनिक शौचालय और टेंट लगाने का काम अभी अधूरा है. साथ ही, पोंटून ब्रिज (अस्थायी पुल) बनाने का कार्य भी पूरा नहीं हुआ है.

मौसम ने बढ़ाई ठंडक:

पश्चिमी विक्षोभ के कारण ठंड बढ़ गई है. बुधवार दोपहर को थोड़ी देर के लिए धूप निकली थी, लेकिन उसके बाद बादल छा गए और हल्की बारिश हुई. आने वाले दो से तीन दिनों में मौसम और ठंडा हो सकता है.

तापमान में गिरावट की संभावना: 

इलाहाबाद विश्वविद्यालय के भूगोल विभाग के पूर्व प्रोफेसर बीएन मिश्रा के अनुसार, फिलहाल अधिकतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस है, जो अगले दो से तीन दिनों में 10 डिग्री तक गिर सकता है. महाकुंभ की तैयारियों के बीच मौसम की यह ठंडक और बारिश मजदूरों और अधिकारियों के लिए एक चुनौती बन सकती है.

Related posts

इन राज्यों में होगी मूसलाधार बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट

bbc_live

Priyanka Gandhi : संसद में ‘फिलिस्तीन’ लिखा बैग लेकर पहुंचीं प्रियंका गांधी, बीजेपी ने लगाए गंभीर आरोप

bbc_live

TMKOC: एयरपोर्ट से लापता हुए तारक मेहता का उल्टा चश्मा के ‘सोढ़ी’, 4 दिन से नहीं पहुंचे घर, पिता ने दर्ज कराई शिकायत

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!