-2.6 C
New York
February 5, 2025
BBC LIVE
BBC LIVEraipurtop newsछत्तीसगढ़

नए साल के पहले दिन ग्राउंड पर उतरे डिप्टी सीएम अरुण साव, पानी टंकी की क्वालिटी जांचने खुद चढ़ गए ऊपर

रायपुर: छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने बुधवार को तिल्दा विकासखंड के सड्डू गांव में सिंगल-विलेज जल प्रदाय योजना का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पानी टंकी पर चढ़कर योजना की गुणवत्ता का मूल्यांकन किया और घरों में नल से आ रही पानी की धार को देखा। वे ग्रामीणों से भी बातचीत कर जलापूर्ति के बारे में जानकारी ली। ग्रामीणों ने बताया कि योजना के तहत सुबह-शाम समय पर पानी मिल रहा है।

सड्डू गांव में पहले से ही संचालित नल जल योजना के तहत 212 घरों को नल कनेक्शन दिए गए थे। जल जीवन मिशन के अंतर्गत दूसरी पानी टंकी के निर्माण के बाद अब 292 और घरों को नल कनेक्शन प्रदान किए गए हैं। इस प्रकार, अब सड्डू में कुल 504 घरों में नल कनेक्शन हो गए हैं। पानी टंकियों को भरने के लिए दो जलस्रोत स्थापित किए गए हैं। उपमुख्यमंत्री ने ग्रामीणों से चर्चा करते हुए कहा कि इन जलस्रोतों और टंकियों का रखरखाव और सुरक्षा उनकी जिम्मेदारी होगी। योजना के पूर्ण होने के बाद नल जल योजना का संचालन ग्राम पंचायतों द्वारा किया जाएगा।

इसके अलावा, उपमुख्यमंत्री ने बलौदाबाजार भाटापारा जिले के अगमधाम खंडवा और सड्डू में मल्टी और सिंगल-विलेज जल प्रदाय योजनाओं का भी निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों से कार्यों की प्रगति के बारे में जानकारी ली और समय सीमा के भीतर इन कार्यों को गुणवत्ता के साथ पूरा करने के निर्देश दिए।

उपमुख्यमंत्री ने शिवनाथ नदी के चक्रवाय एनीकट और ग्राम किरवई में निर्माणाधीन वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का भी निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि अगमधाम खंडवा मल्टी विलेज जल प्रदाय योजना से सिमगा विकासखंड के 50 गांवों के 15,000 से अधिक परिवारों को शुद्ध पेयजल मिलेगा। यह योजना लगभग 75 करोड़ रुपये की लागत से बनाई जा रही है, जिसमें 40 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है। इस योजना का लक्ष्य जून तक पूरा करना है।

Related posts

Aaj Ka Panchang: आज 2 सितंबर सोमवती अमावस्या का शुभ मुहूर्त, राहुकाल और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी जानें

bbc_live

भाजपा नेता पर आरोप, रेत माफियाओं का दे रहे साथ, पीसीसी चीफ ने गठित की 7 सदस्यीय जाँच समिति

bbc_live

CG – नशीली दवाओं की तस्करी करने वाली महिला गिरफ्तार..भारी मात्रा में टेबलेट और इंजेक्शन किया जब्त, ऐसे चढ़ी पुलिस के हत्थे…..

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!