जगदलपुर: मां दंतेश्वरी एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने मीडिया से चर्चा करते हुए नगरीय निकाय चुनाव में देरी को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि नगरीय निकाय चुनाव में थोड़ी देरी जरूर होगी, लेकिन इसे टाला नहीं जाएगा। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि चुनाव में देरी के कारण नगरीय निकायों में प्रशासक को नियुक्त किया गया है, जो शहरी इलाकों की व्यवस्थाओं को संभालेंगे।
सीएम साय ने आगे कहा कि नगरीय निकाय चुनाव अब तक हो जाने चाहिए थे, लेकिन नीति सुधार के कारण चुनाव थोड़े समय बाद होंगे। उन्होंने भरोसा दिलाया कि जैसे ही नीतियों का सुधार पूरा होगा, चुनाव प्रक्रिया शुरू हो जाएगी और चुनाव कराए जाएंगे।