PM Narendra Modi: दिल्ली में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी तेज हो गई है. इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दिल्ली में दोपहर लगभग 12:15 बजे दिल्ली वालों को बड़ा तोहफा देने वाले हैं. पीएमओ से दी गई जानकारी के मुताबिक आज दिल्ली में 12,200 करोड़ रुपये से भी ज्यादा के विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया जाएगा.
PMO से यह भी बताया गया है कि आज प्रधानमंत्री मोदी साहिबाबाद आरआरटीएस स्टेशन से न्यू अशोक नगर आरआरटीएस स्टेशन तक नमो भारत ट्रेन से यात्रा भी करने वाले हैं. इसके अलावा पीएम मोदी साहिबाबाद और न्यू अशोक नगर के बीच लगभग 4,600 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया गया दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ नमो भारत कॉरिडोर के 13 किलोमीटर लंबे हिस्से का उद्घाटन करने वाले हैं. जिसके बाद दिल्ली से मेरठ के बीच का यात्रा तय करना आसान हो जाएगा.
मेट्रो फेज-IV का उद्घाटन
बता दें कि पीएम मोदी आज इसके अलावा दिल्ली मेट्रो फेज-IV के जनकपुरी और कृष्णा पार्क के बीच 1,200 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया गया 2.8 किलोमीटर लंबे हिस्से का भी उद्घाटन करेंगे. इसी के साथ दिल्ली मेट्रो फेज-IV का पहले हिस्से का उद्घाटन कर दिया जाएगा. इस मेट्रो सुविधा की मदद से पश्चिमी दिल्ली में रहने वाले लोगों को काफी फायदा मिलने वाला है. कृष्णा पार्क, विकासपुरी और जनकपुरी के आसपास रहने वाले लोगों के लिए अब यात्रा करना और भी आसान हो जाएगा.
मरीजों के लिए अस्पताल
आज के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली के रोहिणी इलाके में केंद्रीय आयुर्वेद अनुसंधान संस्थान (CARI) के नए अत्याधुनिक भवन की आधारशिला भी रखने वाले हैं. जिसे लगभग 185 करोड़ की लागत से तैयार किए जाने की तैयारी है. जिससे वहां के गरीब मरीजों को काफी राहत मिलने वाली है. इस अस्पताल में हाई टेक्नोलॉजी लगाई गई है. साथ ही बेहतर उपचार और शौध के लिए प्रशासनिक ब्लॉक, ओपीडी ब्लॉक और आईपीडी ब्लॉक भी बनाया गया है. कुल मिलाकर पीएम मोदी आज दिल्ली वासियों का दिल खुश करने वाले हैं.
इससे पहले भी प्रधानमंत्री इससे पहले प्रधानमंत्री द्वारा जहां झुग्गी वहीं मकान योजना के तहत झुग्गी में रहने वाले लगभग 1700 परिवारों को उनके घर की चांबी सौंपी थी.