-1.3 C
New York
January 6, 2025
BBC LIVE
BBC LIVEtop newsदिल्ली एनसीआरराष्ट्रीय

Aaj Ka Mausam: उत्तर भारत में ठंड का कहर, कोहरे और बर्फबारी से सिहर उठे लोग; पढ़ें आज का वेदर अपडेट

Aaj Ka Mausam 05 January 2025: दिल्ली में कोहरे और शीतलहर के कारण सभी लोग बेहद परेशान हैं. 5 जनवरी 2025 को दिल्ली-एनसीआर में ठंड के साथ घना कोहरा छाया रहेगा.  इसके अलावा, जम्मू-कश्मीर, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और अन्य उत्तर भारतीय राज्यों में भी कड़ाके की सर्दी का सामना करना पड़ रहा है. इस वजह से कई जगहों पर ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार, रविवार को दिल्ली में ठंड के साथ कोहरा रहेगा. 6 जनवरी को हल्की बारिश की संभावना जताई जा रही है, जिससे ठंड और बढ़ सकती है.

आईएमडी के अनुसार, उत्तर पश्चिम और मध्य भारत में अगले 2 दिनों तक शीतलहर और कोहरे की स्थिति बनी रह सकती है. हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली में देर रात और सुबह के समय घना कोहरा देखने को मिल सकता है. वहीं, उत्तर प्रदेश में भी शीतलहर का प्रभाव है और विजिबिलिटी बहुत कम हो गई है. कई इलाकों में कोहरे के कारण दृश्यता 50 से 100 मीटर तक रह गई है. यूपी में अति घना कोहरा छाए रहने की चेतावनी भी जारी की गई है.

कश्मीर में बर्फबारी   

कश्मीर के कुछ हिस्सों में शनिवार को घना कोहरा छाया रहा और घाटी में व्यापक बर्फबारी की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव कश्मीर पर रहेगा, जिससे वहां हल्की से मध्यम बर्फबारी हो सकती है. खासकर कश्मीर और चिनाब घाटी के ऊंचे इलाकों में भारी बर्फबारी की संभावना है. यह स्थिति शनिवार रात से लेकर सोमवार सुबह तक चरम पर हो सकती है.

झारखंड में शीतलहर का प्रकोप

झारखंड में भी ठंड का असर जारी है और तापमान 6 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया. आईएमडी के मुताबिक, राज्य में मौसम शुष्क रहेगा और तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा. खूंटी में सबसे कम तापमान 5.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. अगले तीन दिनों में तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ोतरी हो सकती है.

राजस्थान में सर्दी से राहत

राजस्थान में कड़ाके की सर्दी से राहत मिल रही है, क्योंकि तापमान में वृद्धि हुई है. लेकिन कुछ इलाकों में कोहरा और सर्दी का असर बना हुआ है. शनिवार को टोंक के वनस्थली में न्यूनतम तापमान 6.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. कुछ इलाकों में घना कोहरा भी देखा गया, जिससे वाहन चालकों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ा. श्रीगंगानगर, भरतपुर और दौसा में दृश्यता काफी कम हो गई है. मौसम विभाग का कहना है कि अगले 24 घंटों तक यह मौसम बना रहेगा और बीकानेर संभाग में हल्की बारिश हो सकती है.

Related posts

CG IAS Transfer : जानें किन्हें मिली कहा की जिम्मेदारी..AS अफसरों का ट्रांसफर

bbc_live

BREAKING : बलौदाबाजार में खुलेगा बीएड महाविद्यालय, ट्रांसपोर्ट नगर की भी होगी स्थापना, सीएम साय ने की बड़ी घोषणा

bbc_live

अपहरण और रंगदारी के मामले में पूर्व सांसद धनंजय सिंह को कोर्ट ने सुनाई 7 साल की सजा

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!