0.7 C
New York
January 7, 2025
BBC LIVE
उत्तरप्रदेश उत्तराखंड

सावधान कोल्ड एलर्ट :ठंढ से सूबे मे 15 की मौत बुजुर्गों बच्चों को घर से बाहर नहीं निकलने की चेतावनी

लखनऊ:उत्तर भारत के कई राज्य भीषण ठंड की मार झेल रहे हैं। एक तरफ से घना कोहरा भी पड़ रहा है। जिससे सूबे के कई जिले कोहरे में छिपे हुए नजर आ रहे हैं। सड़कों पर वाहन रेंगने लगे हैं। विजिबिलिटी शून्य हो चुकी है।

जिससे लोगों को आवाजाही में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। कड़ाके की ठंड की वजह से उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 15 लोगों की मौत हो गई है यह सरकारी आकडा है । लोगों को धूप के दर्शन नहीं हुए हैं। आसमान में बादल छाए हुए हैं। मौसम विभाग का कहना है कि अभी 2-3 दिनों तक ऐसे ही हालात बने रह सकते हैं।

तेजी से चरमरा रही यातायात ब्यवस्था

कोहरे के कारण 20 से अधिक फ्लाइट्स देरी से आईं। ट्रेन-बस पर भी असर देखने को मिला। कानपुर रेलवे स्टेशन पर 93 ट्रेनें 11 घंटे तक लेट रहीं। वहीं, सवारी न मिलने पर 30 से ज्यादा बसें रद्द हो गईं। उत्तर प्रदेश में मौसम जानलेवा साबित हो रहा है। मौसम विभाग ने बुजुर्गों और छोटे बच्चों को घर से बाहर नहीं निकलने की चेतावनी दी है।

 चार दर्जन जिलों में कोल्ड-वेव का अलर्ट

मौसम विभाग ने आज (06 जनवरी 2024) 46 जिलों में कोल्ड-वेव का अलर्ट जारी किया है। रविवार (5 जनवरी 2025) को इटावा सबसे ठंडा शहर रहा। यहां तापमान 5.5 डिग्री दर्ज हुआ। मौसम विभाग ने एडवाइजरी जारी की है कि जरूरत पड़ने पर ही बाहर निकलें। मौसम विभाग का कहना है कि आज (06 जनवरी 2025 वेस्ट यूपी के कई शहरों में बारिश हो सकती है।

अगले 3 दिन तक यूपी में मौसम का हाल

7 जनवरी/मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिमी और पूर्वी यूपी में कोहरा छाया रहेगा। विजिबिलिटी 200 से 500 मीटर तक रह सकती है।

8 जनवरी/मौसम विभाग ने 8 जनवरी को बारिश नहीं होने का अनुमान जताया है। पश्चिमी और पूर्वी यूपी में घना कोहरा छाया रहेगा। दोपहर में धूप खिलेगी। तेज हवाओं से गलन बरकरार रहेगी।

 9 जनवरी/बादल छाए रहेंगे। कोहरा छाया रहेगा। विजिबिलिटी 100 से 200 मीटर रहेगी। कोल्ड-वेव भी चलेगी।

सूबे के इन जिलों में कोहरे का अलर्ट

आज (06 जनवरी 2025) प्रदेश के शाहजहांपुर, अम्बेडकरनगर, बस्ती, लखीमपुर खीरी, वाराणसी, सीतापुर, रामपुर, सुल्तानपुर, अमरोहा, गोंडा, मुरादाबाद, श्रावस्ती, बरेली, गाजीपुर, बलरामपुर, बलिया पीलीभीत, हरदोई संभल, बिजनौर, बदायूं, गोरखपुर, चंदौली, कुशीनगर, संतरविदास नगर, महाराजगंज, आजमगढ़, सिद्धार्थनगर, बाराबंकी, देवरिया, जौनपुर, मऊ और संतकबीरनगर जिले में सुबह और देर रात घना कोहरा छाने की संभावना जताई गई है। इसके अलावा गाजियाबाद और नोएडा में हल्की बारिश के आसार है।

भीषण ठंड के चलते अकेले हमीरपुर में ही 6 की मौत

पिछले 24 घंटे में ठंड के चलते हमीरपुर में 6 लोगों की मौत हो गई है। प्रयागराज-वाराणसी में 3-3, महोबा, बरेली और भदोही में एक-एक की मौत हुई है। कड़ाके की ठंड की वजह से कुल 15 लोगों की जान चली गई है।

Related posts

चलती ट्रेन में रेल कर्मचारी की मॉब लिंचिंग: 11 साल की बच्ची से छेड़खानी के आरोप में पिटाई, अस्पताल में मौत

bbc_live

UP में योगी का बड़ा फैसला : बोले- महाकुंभ में अत्यधिक चरित्रवान पुलिसकर्मीयों की नहीं लगेगी ड्यूटी, सिर्फ इनकी होगी तैनाती …

bbc_live

Accident : ट्रक ने ट्रैक्टर को मारी टक्कर, 10 मजदूरों की मौत

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!