Arvind Kejriwal: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल को लेकर एक खबर चल रही थी कि वह एक नहीं दो सीटों से दिल्ली विधानसभा चुनाव लड़ेंगे. बीजेपी ने यह दावा करते हुए कहा था कि अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली विधानसभा सीट से चुनाव हारते नजर आ रहे हैं इसलिए वह एक अन्य सेफ सीट से भी चुनावी मैदान में उतरेंगे. हालांकि, अब खुद अरविंद केजरीवाल ने इस दावे की हकीकत से पर्दा उठाते हुए ऐसे दावों को खारिज कर दिया है.
अरविंद केजरीवाल से जब गुरुवार को यह सवाल किया गया कि क्या वह दो सीटों से विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं तो उन्होंने साफ-साफ कहा कि वह एक ही सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. उन्हें दूसरी सीट की आवश्यकता नहीं है.
एक ही सीट से चुनाव लड़ेंगे केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि वह अपने लिए कोई सुरक्षित सीट नहीं खोच रहे हैं. वह नई दिल्ली विधानसभा सीट से ही चुनावी मैदान में हैं. एक ही सीट से चुनाव लड़ेंगे.
बीजेपी के कई नेताओं ने दावा किया था कि अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली सीट से चुनाव हार रहे हैं. इसलिए आम आदमी पार्टी के नेताओं को उनके लिए सेफ सीट खोजने को कहा गया है.
वहीं, दूसरी ओर अरविंद केजरीवाल ने इंडिया गठबंधन को लेकर भी बात कही. उन्होंने कहा कि यह चुनाव इंडिया ब्लॉक नहीं है लेकिन जो पार्टियां हमें समर्थन दे रही हैं हम उनके शुक्रगुजार हैं. वहीं, संदीप दीक्षीत को उन्होंने बीजेपी का मोहरा बताया और कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि दिल्ली का चुनाव आप और बीजेपी के बीच है. इस चुनाव में इंडिाय ब्लॉक की कोई धमक नहीं दिखने वाली.
त्रिकोणी होगा नई दिल्ली का मुकाबला
नई दिल्ली से बीजेपी ने प्रवेश वर्मा को चुनावी मैदान में उतारा है जो अरविंद केजरीवाल को टक्कर देंगे. वहीं, कांग्रेस ने इस सीट से शीला दीक्षित के बेटे संदीप दीक्षित को टिकट दिया है. इस बार नई दिल्ली विधानसभा चुनाव का मुकाबला त्रिकोणीय होने वाला है.
5 फरवरी को दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए एक ही चरण में वोटिंग होनी है. वहीं, 8 फरवरी को चुनावी नतीजे आएंगे.