1.9 C
New York
January 10, 2025
BBC LIVE
BBC LIVEraipurtop newsबिलासपुर

Big Breaking: कुसुम प्लांट के प्रबंधक, मैनेजर और इंचार्ज के खिलाफ FIR दर्ज

रायपुर-बिलासपुर रोड स्थित सरगांव के पास रामबोड़ गांव में स्थित कुसुम स्मेल्टर स्टील एंड पॉवर प्लांट में हुए हादसे के बाद अब प्लांट के प्रबंधक, मैनेजर और इंचार्ज के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है। बता दें कि, गुरुवार को प्लांट में अचानक एक भारी साइलो टैंक गिर गया था, जिसके नीचे आधा दर्जन से ज्यादा मजदूर दब गए। इस दुर्घटना में एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए थे।

घटना गुरुवार दोपहर एक बजे के करीब हुई, जब टैंक का हिस्सा अचानक गिर गया। टैंक के नीचे दबे मजदूरों को निकालने के लिए एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन देर रात तक किसी भी मजदूर को बाहर नहीं निकाला जा सका। प्लांट के कर्मचारियों और स्थानीय लोगों ने रेस्क्यू अभियान में मदद की। हादसे में घायल एक मजदूर, मनोज घृतलहरे को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में उसकी मौत हो गई।

गौरतलब है कि साइलो टैंक, जो औद्योगिक टैंक होता है, आमतौर पर एश और अन्य सामग्री को रखने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। कुसुम स्मेल्टर प्लांट में यह साइलो टैंक कोयले की राख को जमा करने के लिए इस्तेमाल हो रहा था। प्रारंभिक जांच में यह पाया गया कि टैंक में क्षमता से ज्यादा राख लोड होने के कारण वह गिर गया। इस घटना को लेकर प्लांट प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया जा रहा है, क्योंकि उपकरणों और स्ट्रक्चर की समय पर जांच और मरम्मत नहीं की जा रही थी। कर्मचारियों का कहना है कि प्लांट के विस्तार के काम में जल्दबाजी के कारण यह हादसा हुआ।

हादसे के बाद मौके पर कमिश्नर महादेव कावरे, आईजी डॉ. संजीव शुक्ला और पुलिस की टीम पहुंची थी जिसने जांच के बाद हादसे के वक्त मौके पर मौजूद लोगों की गवाही और सबूतों के आधार पर कार्रवाई की है।

हादसे के बारे में एक मजदूर की आंखों देखी

हेल्पर किशन वर्मा ने बताया कि टैंक गिरने के बाद मौके पर करीब 5 से 7 लोग काम कर रहे थे। वह सभी दौड़कर भागे, लेकिन दो मजदूरों को गंभीर रूप से चोटें आईं। एक का दोनों पैर कट गए थे, जबकि दूसरे को सिर पर गंभीर चोटें आईं। उन्होंने यह भी बताया कि कन्वेयर बेल्ट और डस्ट की समस्या के कारण रेस्क्यू में देरी हुई और टैंक के नीचे 5 से 6 लोग फंसे हुए थे।

FIR का अंश –

मुंगेली थाना सरगांव क्षेत्र के ग्राम रामबोड़ स्थित कुसुम स्मेल्टर्स प्राईवेट लिमिटेड पॉवर प्लांट में दिनांक 09.01.2024 को दोपहर करीब 01 बजकर 09 मिनट में प्लांट में रखे भारी सैलो ( भंडारण टैंक) अचानक गिरने से 04 व्यक्ति (प्लांट कर्मचारी) सैलो की चपेट में आने से नीचे दब गए है सूचना पर जिला कलेक्टर राहुल देव (भा.प्र.से.) एवं पुलिस अधीक्षक  भोजराम पटेल (भा.पु.से.) के द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुए सूचना उपरांत तत्काल कुसुम पॉवर प्लांट पहुंचकर घटना स्थल का स्वयं जायजा लेकर त्वरित पुलिस टीम, रेस्क्यू टीम, स्वास्थ्य विभाग, शासन प्रशासन के समस्त अधिकारी कर्मचारी को राहत कार्य में लगाया गया है, मौके में 01 व्यक्ति को रेस्क्यू किया गया जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया जो ईलाज के दौरान डॉक्टरों की टीम द्वारा मृत्यु होने की पुष्टि किया गया है, जिसका नाम मनोज कुमार घृतलहरे पिता चेनाराम उम्र 30 वर्ष साकिन अमेरी अकबरी (दगोरी) जिला बिलासपुर छ.ग. है ।

आरोपीगण के द्वारा सेलों टैंक में लापरवाहीपूर्वक क्षमता से अधिक मात्रा में माल भरना पाए जाने से सेलों टैंक के टूटकर गिरने से पीड़ित मनोज घृतलहरे को आई चोट से इलाज दौरान मृत्यु होना पाए जाने से व पीड़ित के परिजन मामा की रिपोर्ट पर आरोपीगण

  1. कुसुम प्लांट का ऑपरेशन मैनेजर अनिल प्रसाद

       2. इंचार्ज अमित केडिया

       3.प्रबंधक एवं अन्य प्रबंधक एवं अन्य पता रामबोड़ कुसुम प्लांट सरगांव के विरुद्ध अपराध क्रमांक 02/25 धारा 106(1),289,3(5) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया प्रकरण में विवेचना जारी है, तत्काल में फंसे हुए मजदूरों का रेस्क्यु ऑपरेशन चलाया जा रहा है, टैंक के अंदर गर्म साइल होने से राहत दल के द्वारा गैस कटर से टैंक को काटकर जेसीबी पोकलेन के माध्यम से गर्म साइल को बाहर निकाला गया, टैंक को उठाने के लिए बाहर से हाईड्रो क्रेन मंगाया गया है व रेस्क्यू हेतु केन, जेसीबी, फायर ब्रिगेड राहत के उपकरण संसाधन लाए गए है, शीघ्र ही रेस्क्यू ऑपरेशन कर फंसे हुए मजदूरों को निकाला जायेगा, मौके पर जिला कलेक्टर राहुल देव, पुलिस अधीक्षक  भोजराम पटेल व जिला पंचायत सीईओ  प्रभाकर पाण्डेय के द्वारा लगातार घटना रेस्क्यु हेतु नजर बनाए हुए है। फंसे हुए मजदूरों को बाहर निकालने पश्चात् ही उनका पहचान किया जा सकता है। मौके पर जिला प्रशासन व पुलिस टीम, एनडीआरफ की टीम सभी राहत कार्य में लगे हुए है।

Related posts

एक मोबाइल फोन, एक ऑरेंज दुपट्टा और डेढ़ साल में 11 मर्डर, कैसे पंजाब पुलिस के हत्थे चढ़ा ‘सीरियल किलर’ राम स्वरूप उर्फ सोढ़ी

bbc_live

राजधानी में सनसनीखेज मामला, गैरेज के बाहर कार के अंदर मिली महिला की लाश

bbc_live

CG : ट्रेन के बाथरूम में फंदे से लटकती मिली युवक की लाश, प्रेमिका पर प्रताड़ना का आरोप

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!