रायपुर। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (सीजीपीएससी) की राज्य सेवा भर्ती परीक्षा 2021 में कथित घोटाले के मामले में पूर्व परीक्षा नियंत्रक आरती वासनिक से पूछताछ की। सूत्रों के मुताबिक, सीबीआई ने गुरुवार को राजनांदगांव स्थित आरती वासनिक के घर पर छापा मारा और महत्वपूर्ण दस्तावेज़ भी बरामद किए। छापेमारी के दौरान कई सुराग मिलने की संभावना जताई जा रही है, जिसके बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि सीबीआई जल्द ही अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी भी कर सकती है।
सीजीपीएससी 2021 की राज्य सेवा भर्ती परीक्षा में 171 पदों के लिए प्रारंभिक परीक्षा 13 फरवरी 2022 को आयोजित की गई थी, जिसमें 2565 अभ्यर्थी सफल हुए थे। इसके बाद मुख्य परीक्षा 26 से 29 मई 2022 को हुई, जिसमें 509 उम्मीदवारों ने सफलता प्राप्त की थी। साक्षात्कार के बाद 11 मई 2023 को 170 अभ्यर्थियों की चयन सूची जारी की गई।
इस मामले में पहले ही पूर्व अध्यक्ष टामन सिंह सोनवानी, सचिव जीवन किशोर ध्रुव, और परीक्षा नियंत्रक आरती वासनिक सहित अन्य अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो चुकी है।