BBC LIVE
BBC LIVEtop newsदिल्ली एनसीआरराष्ट्रीय

IRCTC Down: आईआरसीटीसी की वेबसाइ़ट फिर से हुई डाउन, ट्रेन के टिकट न बुक होने पर भड़के यूजर्स

इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) की वेबसाइट के एक बार फिर से डाउन होने की खबरें आ रही हैं. रविवार को भी कई यूजर्स ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट X पर इसकी शिकायत की और इंडियन रेलवे को जमकर कोसा.

शनिवार को लोगों को आईआरसीटीसी की वेबसाइट को खोलने में समस्या आ रही थी. पिछले महीने दिसंबर में भी दो बार आईआरसीटीसी की वेबसाइट डाउन हो गई थी. नए साल से पहले 31 दिसबंर और उससे पांच दिन पहले 26 दिसंबर को आईआरसीटीसी की वेबसाइट डाउन होने की वजह से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था.

नए साल में एक बार फिर से लोगों की इसी समस्या से जूझना पड़ रहा है. वेबसाइट के आउटेज ट्रैक करने वाले डाउनडिटेक्टर के अनुसार रविवार सुबह 11 बजे के आसपास लगभग 460 आउटेज की जानकारी सामने आई.

IRCTC की वेबसाइट पर आउटेज की पुष्टि
IRCTC ने भी अपनी वेबसाइट पर खराबी की पुष्टि की. रेलवे की वेबसाइट पर एक संदेश प्रदर्शित किया गया. इसमें लिखा था कि रखरखाव गतिविधि के कारण, ई-टिकटिंग सेवा उपलब्ध नहीं होगी. कृपया बाद में कोशिश करें.  बता दें कि महीना भर भी नहीं हुआ है और इस बीच पांचवीं बार IRCTC  की वेबसाइट डाउन हो गई है. यूजर्स ने इसे लेकर रेलवे पर सवाल उठाए.

यूजर्स ने जमकर क्या लिखा
X पर एक यूजर्स ने लिखा कि  कृपया इस मुद्दे को बात करें, इससे पहले कि हम वास्तव में ‘डिजिटल इंडिया’ का दावा कर सकें. IRCTC की वेबसाइट ‘नेक्स्ट जेनरेशन ई-टिकटिंग’ प्रदर्शित करती है , यह कितनी विडंबना है! ऐसा लगता है कि हमारी पीढ़ी इस पर टिकट बुक करने के लिए संघर्ष करती है. शायद अगली पीढ़ी सफल हो जाए.

Related posts

कॉमेडियन अतुल परचुरे का निधन: कैंसर की वजह से गई 57 वर्षीय कॉमेडियन की जान

bbc_live

BREAKING NEWS: रफीक मेमन और इकबाल मेमन के‌ ठिकानों पर ईडी की दबिश, रायपुर और गरियाबंद में एक साथ चल रही कार्रवाई

bbc_live

Aaj Ka Panchang : 26 फरवरी 2024 के पंचांग से जानें सोमवार के दिन के शुभ और अशुभ काल का क्या रहेगा समय

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!