राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने 15 जनवरी को होने वाली यूजीसी-राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (NET) को मकर संक्रांति और पोंगल जैसे प्रमुख त्योहारों के कारण स्थगित कर दिया है। यह परीक्षा पीएचडी में प्रवेश, जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF) और सहायक प्रोफेसरों की नियुक्ति के लिए 85 विषयों में आयोजित की जा रही है।
NTA के निदेशक (परीक्षा) राजेश कुमार ने बताया कि एजेंसी को उम्मीदवारों से शिकायतें मिली थीं कि 15 जनवरी को परीक्षा के कारण त्योहारों में व्यवधान आ सकता है। इस वजह से परीक्षा स्थगित कर दी गई है और जल्द ही नई तारीख की घोषणा की जाएगी। हालांकि, 16 जनवरी को परीक्षा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही आयोजित की जाएगी।
15 जनवरी को जिन 17 विषयों की परीक्षा होनी थी, उनमें जनसंचार एवं पत्रकारिता, संस्कृत, नेपाली, कानून, जापानी, महिला अध्ययन, मलयालम, उर्दू, कोंकणी, अपराध विज्ञान, लोक साहित्य, इलेक्ट्रॉनिक विज्ञान, पर्यावरण विज्ञान और भारतीय ज्ञान प्रणाली शामिल थे।