Delhi Assembly Election: दिल्ली सीएम आतिशी पर आचार संहिता का उल्लंघन मामले में FIR दर्ज हुई है, जिसको लेकर आम आदमी पार्टी के संयोजक अरिवंद केजरीवाल ने बीजेपी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि इनके नेता खुलेआम पैसा बांटते हैं, साड़ी, कंबल, सोने की चैन आदि बांटते हैं, फर्जी वोट बनवाते हैं, फिर भी एक FIR तक दर्ज नहीं होती. लेकिन मुख्यमंत्री आतिशी जी के खिलाफ तुरंत FIR हो जाती है.
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी पूरे सिस्टम के खिलाफ लड़ रही है. इस सड़े गले सिस्टम को जनता के साथ मिलकर बदलना है, मिलकर साफ करना है. बीजेपी और कांग्रेस दोनों उसी सड़े गले सिस्टम का हिस्सा हैं.
इस दौरान केजरीवाल ने कहा कि गाली गलौज पार्टी वाले खुलेआम कह रहे हैं – ‘अरे, हम तो पैसे फेंक कर दिल्ली की जनता को खरीद लेंगे. दिल्ली वालों, इनको बता दो कि दिल्ली वाले बिकाऊ नहीं हैं.
इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर करारा हमला बोला. उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता एक बार फिर आम आदमी पार्टी की सरकार दिल्ली में बना रही है. दिल्ली की जनता ने ये तय कर लिया है. इसके पहले अरविंद केजरीवाल राहुल गांधी पर हमला बोले थे. उन्होंने कहा था कि राहुल गांधी को कांग्रेस की चिंता है, जबकि उनकी चिंता देश बचाने की है.