BBC LIVE
BBC LIVEtop newsधर्मराष्ट्रीय

Aaj Ka Panchang: आज 16 जनवरी 2025 का शुभ मुहूर्त, राहुकाल और पंचांग जानें

Aaj Ka Panchang: आज 16 जनवरी 2025 को माघ महीने के कृष्ण पक्ष की तृतीया तिथि है. केले की जड़ में भगवान बृहस्पति का स्थान होता है. केले की जड़ को पीले धागे में बांधकर धारण करने से बृहस्पति मजबूत होता है. मान्यता है इससे दुर्भाग्य दूर होता है और सौभाग्य की प्राप्ति होती है.

गुरुवार के दिन किसी जरूरतमंद को अन्न, वस्त्र या धन का दान करें. ऐसा माना जाता है कि सोने, हल्दी, चना, पीले फल और गुड़ जैसी पीली चीजों को जरूरतमंदों को दान करना अमोघ फल प्रदान करता है. सुखी वैवाहिक जीवन और जल्द शादी के लिए ये उपाय कारगर है.

आइए जानते हैं आज का शुभ-अशुभ मुहूर्त (Shubh muhurat 16 january 2025), राहुकाल (Aaj Ka Rahu kaal), शुभ योग, ग्रह परिवर्तन, व्रत-त्योहार, तिथि आज का पंचांग (Panchang in Hindi).

आज का पंचांग, 16 जनवरी 2025 (Calendar 16 January 2025)

तिथितृतीया (16 जनवरी 2025,सुबह 3.23 – 17 जनवरी 2025, सुबह 4.06)
पक्षकृष्ण
वारगुरुवार
नक्षत्रअश्लेषा
योगआयुष्मान
राहुकालदोपहर 1.50 – दोपहर 3.09
सूर्योदयसुबह 7.15 – शाम 05.46
चंद्रोदय
रात 8.12 – सुबह 9.01
दिशा शूल
दक्षिण
चंद्र राशि
कर्क
सूर्य राशिमकर

शुभ मुहूर्त, 16 जनवरी 2025 (Shubh Muhurat)

ब्रह्म मुहूर्तसुबह 04.46 – सुबह 05.37
अभिजित मुहूर्तदोपहर 12.08 – दोपहर 12.49
गोधूलि मुहूर्तशाम 05.28 – शाम 05.55
विजय मुहूर्तदोपहर 01.59 – दोपहर 02.44
अमृत काल मुहूर्त
सुबह 9.37 – सुबह 11.16
निशिता काल मुहूर्तरात 12.02 – प्रात: 12.56, 17 जनवरी

16 जनवरी 2025 अशुभ मुहूर्त (Aaj Ka ashubh Muhurat)

  • यमगण्ड – सुबह 7.15 – सुबह 8.34
  • विडाल योग – सुबह 7.15 – सुबह 11.16
  • गुलिक काल – सुबह 9.53 – सुबह 11.12
  • भद्रा काल – दोपहर 3.39 – शाम 4.06, 17 जनवरी

आज का उपाय

गुरुवार को सुबह स्नान के पश्चात बृहस्पति देव की पूजा करें और इसके बाद तुलसी की माला पर कम से कम 108 बार ओम् बृं बृहस्पतये नमः इस मंत्र का जाप करें. धार्मिक मान्यता के अनुासर गुरुवार को ऐसा करने से सुख-समृद्धि आती है. साथ ही आर्थिक परिस्थिति भी बेहतर होती है.

Related posts

Jio’s blast : कैसे करें इस प्लान का रिचार्ज? सिर्फ ₹895 में पाएं पूरे 11 महीने की वैलिडिटी और अनलिमिटेड कॉलिंग

bbc_live

AAP नेताओं की बढ़ी मुश्किलें, पार्टी के 4 नेताओं को ED ने भेजा समन…

bbc_live

इन 6 टिप्स से अस्थमा अटैक से करें खुद को सेफ

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!