राज्यराष्ट्रीय

‘गोल्डी’ और ‘अशोक’ के मसलों में खतरनाक कीटनाशक : 13 मसाला कंपनियों की 35 में से 23 उत्पाद जाँच में फेल, किडनी-लीवर हो जाएँगे डैमेज

नई दिल्ली। भारत के कई मशहूर कंपनी जिनके मसालों को हम अपनी रसोई का अहम हिस्सा मानते हैं, वे हमारे स्वास्थ्य के लिए खतरनाक हैं ऐसा जाँच में खुलासा हुआ है। गोल्डी, अशोक, भोला सब्जी मसाले समेत 13 कंपनियों के नूमने जाँच में फेल हो गए हैं। उत्तर प्रदेश खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन (FSDA) का कहना है कि इन कंपनियों के कई उत्पाद खाने के योग्य नहीं हैं। बता दें कि, इससे पहले MDH और एवरेस्ट के मसालों पर सिंगापुर और हॉन्गकॉन्ग ने प्रतिबंध लगा दिया था।

दरअसल, इस साल मई में कानपुर स्थित मसालों की 13 कंपनियों पर FSDA के अफसरों ने छापा मारा था। इनके अलग-अलग मसालों के 35 उत्पाद के नमूने जाँच के लिए भेजे थे। इनमें से 23 की रिपोर्ट सामने आई है। इन मसालों में पेस्टीसाइड और कीटनाशक की मात्रा काफी अधिक मिली है। इसमें कीड़े भी मिले हैं। इसके बाद FSDA ने इन प्रोडक्ट्स की बिक्री पर रोक लगा दी है।

FSDA के अफसरों ने कानपुर के दादानगर की शुभम गोल्डी मसाला कंपनी से सैंपल इकट्ठा किए थे। उनमें सांभर मसाला, चाट मसाला और गरम मसाला खाने योग्य नहीं है। इनमें कीटनाशक की मात्रा खतरनाक स्तर तक पाया गया है। शुभम गोल्डी कंपनी गोल्डी ब्रांड नाम से मसाला प्रोडक्ट बनाती है। इसके ब्रांड एंबेसडर अभिनेता सलमान खान हैं।

इसी तरह नामी अशोक मसालों की दो कंपनियों के उत्पादों में भी खामियाँ पाई गई हैं। इनके धनिया पाउडर, गरम मसाला और मटर पनीर मसाला खाने योग्य नहीं है। ये स्वास्थ्य के लिए बेहद खतरनाक हैं। वहीं, भोला मसाले के प्रोडक्ट की बिक्री पर भी रोक लगा दी गई है। इसके बिरयानी मसाला, सब्जी मसाला और मीट मसाला सेफ नहीं है।

लोकल लेवल पर बिकने वाली 14 अन्य कंपनियों के प्रोडक्ट में भी हानिकारक पदार्थ पाए गए हैं। इन कंपनियों के हल्दी पाउडर में भी पेस्टिसाइट्स मिला है। एक अन्य नामचीन मसाले में प्रोपरगाइट मिला है। इसका इस्तेमाल कीड़ों, खासकर मकड़ी से फसलों की रक्षा के लिए किया जाता है। 16 सैंपल में खतरनाक कीटनाशक और 7 में माइक्रो बैक्टीरिया मिले हैं।

अब खाद्य विभाग इन सभी कंपनियों के खिलाफ एडीएम सिटी कोर्ट में वाद दायर करेगा। इसके बाद जुर्माना तय होगा। जानकारों ने बताया कि ब्रांडेड कंपनियों के मसाले गोरखपुर, जौनपुर, झांसी, वाराणसी, फतेहपुर, बहराइच समेत कई शहरों में बेचे जा रहे हैं। सहायक खाद्य आयुक्त संजय प्रताप सिंह ने बताया कि इनकी बिक्री पर रोक लगा दी गई है।

कीटनाशक वाले मसालों के कारण हृदय, लिवर और किडनी पर बुरा प्रभाव पर सकता है। MDH और एवरेस्ट मसालों के नमूने फेल होने के बाद शासन के निर्देश पर सैंपल लिए गए थे। खाद्य एवं औषधि विभाग ने मई में अभियान चलाकर शहर की 16 मसाला फैक्ट्रियों पर रेड की थी। MDH और एवरेस्ट के मसालों पर सिंगापुर और हॉन्गकॉन्ग में प्रतिबंध लगा दिए थे।

Related posts

छत्तीसगढ के ‘खनिज ऑनलाईन’ पोर्टल को एक्सीलेंस अवार्ड, सीएम साय ने अधिकारियों को दी बधाई और शुभकामनाएं

bbc_live

ओडिशा में बड़ा रेल हादसा, बेंगलुरु-असम कामाख्या एक्सप्रेस के कई डिब्बे पटरी से उतरे, यात्रियों में मचा हड़कंप

bbc_live

मैनू विदा करो! दिल्ली चुनाव में केजरीवाल की हार के बाद सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़

bbc_live

Gold & Silver Rate: शादी सीजन में लुढ़का सोने का दाम, चांदी ने भी ग्राहकों को लुभाया

bbc_live

बिलासपुर जिला न्यायालय ने हत्या के आरोपी को सुनाई फांसी की सजा, चरित्रशंका में पत्नी और अपने 3 मासूम बच्चों की कर दी थी निर्मम हत्या

bbc_live

Tulsi Vivah 2024: विवाह के दिन माता तुलसी का शृंगार कैसे करें? कैसे पहनाएं वस्त्र, जानें मुहूर्त और मंडप बनाने का तरीका

bbc_live

Diwali 2024: इस दिवाली ऐसे करें मां लक्ष्मी जी का स्वागत, हो जाएंगे मालामाल

bbc_live

वन नेशन, वन इलेक्शन को मोदी कैबिनेट की मिली मंजूरी, अब संसद में आएगा विधेयक

bbc_live

Gold-Silver Price Today : सोने और चांदी के दाम में आज आई गिरावट, जानिए आज के ताजे रेट

bbc_live

Gold Silver Price Today: आम आदमी के लिए राहत की खबर! घट गया सोना, खरीदारी का अच्छा मौका! फटाफट चेक करे रेट

bbc_live