-2.5 C
New York
January 16, 2025
BBC LIVE
BBC LIVEtop newsदिल्ली एनसीआरराष्ट्रीय

Republic Day 2025: गणतंत्र दिवस की ‘फ्लाईपास्ट’ परेड में इस बार एएलएच-ध्रुव और तेजस नहीं आएंगे नजर, डेढ़ दशक से थे परेड का हिस्सा

Republic Day 2025: देश में डिजाइन और विकसित अत्याधुनिक हल्का हेलीकॉप्टर(एएलएच) ध्रुव इस साल गणतंत्र दिवस फ्लाईपास्ट का हिस्सा नहीं होगा, क्योंकि इस महीने एक हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के बाद इसके उड़ान भरने पर फिलहाल रोक लगा दी गई है. सेना, भारतीय वायु सेना, नौसेना और तटरक्षक बल लगभग 330 एएलएच का संचालन कर रहे हैं.

गुजरात के पोरबंदर में पांच जनवरी को तटरक्षक बल का एक एएलएच दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसके बाद सशस्त्र बलों ने दोहरे इंजन वाले इस श्रेणी के हेलीकॉप्टर के उड़ान पर रोक लगा दी. भारतीय वायुसेना के एक अधिकारी ने संवाददाताओं को बताया कि एएलएच ध्रुव 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस पर कर्तव्य पथ पर होने वाली फ्लाईपास्ट का हिस्सा नहीं होगा.

हेलीकॉप्ट के उड़ान नहीं भरने की संभावना

उन्होंने बताया कि जब तक उच्च स्तरीय जांच समिति दुर्घटना के मूल कारण का पता नहीं लगा लेती, तब तक इन हेलीकॉप्ट के उड़ान नहीं भरने की संभावना है। इस दुर्घटना में दो तटरक्षक पायलट और एक विमान चालक दल के गोताखोर की मौत हो गई थी. ये हेलीकॉप्टर लगभग डेढ़ दशक से गणतंत्र दिवस परेड का हिस्सा रहे हैं.

तेजस भी गणतंत्र दिवस के फ्लाईपास्ट में नहीं होगा शामिल 

सार्वजनिक उपक्रम हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) द्वारा निर्मित एएलएच-ध्रुव 5.5 टन भार वर्ग का एक बहु-उपयोगी और विभिन्न तरह के मिशन को अंजाम देने वाला नई पीढ़ी का हेलीकॉप्टर है. अधिकारी ने यह भी कहा कि स्थानीय स्तर पर विकसित एकल इंजन वाला हल्का लड़ाकू विमान (एलसीए) तेजस भी गणतंत्र दिवस के फ्लाईपास्ट में शामिल नहीं होगा.भारतीय वायुसेना ने गणतंत्र दिवस परेड में एकल इंजन वाले विमान उड़ाना बंद कर दिया है.

राफेल लड़ाकू विमान भी फ्लाईपास्ट का होगा हिस्सा 

एचएएल द्वारा निर्मित तेजस विमान युद्ध और हमलों में मदद करता है और टोही और जहाज-रोधी ऑपरेशन इसकी गौण भूमिकाएं हैं. रक्षा मंत्रालय ने फरवरी 2021 में भारतीय वायुसेना के लिए 83 तेजस एमके-1ए जेट की खरीद के लिए हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के साथ 48,000 करोड़ रुपये का समझौता किया था. मंत्रालय ने पिछले वर्ष नवंबर में भारतीय वायुसेना के लिए 97 अतिरिक्त तेजस जेट विमानों की खरीद को प्रारंभिक मंजूरी दी थी.

अधिकारी ने बताया कि गणतंत्र दिवस परेड में 22 लड़ाकू विमान, 11 परिवहन विमान, सात हेलीकॉप्टर और तीन डोर्नियर निगरानी विमान शामिल होंगे. राफेल लड़ाकू विमान भी फ्लाईपास्ट का हिस्सा होगा.परेड में भारतीय वायुसेना के मार्चिंग दस्ते में 144 कार्मिक शामिल होंगे.

Related posts

पूर्व नौसेना प्रमुख एडमिरल रामदास का 90 की उम्र में निधन, 1971 के युद्ध में निभाई थी बड़ी भूमिका

bbc_live

सर्दी में किसानों ने बढ़ाई मोदी सरकार की टेंशन, शंभू बॉर्डर से किसानों का जत्था दिल्ली करेगा कूच, हरियाणा सरकार की सांसे फूली

bbc_live

विश्वकर्मा जयंती 17 सितंबर को राज्य स्तरीय ‘श्रमिक सम्मेलन‘,सीएम विष्णु देव साय 57 हजार श्रमिकों को 49.43 करोड़ राशि का करेंगे वितरण

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!