1.9 C
New York
January 17, 2025
BBC LIVE
BBC LIVEtop newsदिल्ली एनसीआरराष्ट्रीय

कलयुगी बेटा: मुंह और पीठ पर मुक्के मारे, कमरे में किया बंद और फिर…

Gujarat Crime News: गुजरात के अहमदाबाद से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है जहां एक बेटे ने 65 साल की एक बुजुर्ग मां को गालियां दीं, पीटा और कमरे में बंद कर दिया. इसके खिलाफ 65 साल की एक बुजुर्ग महिला ने अपने ही 37 साल के बेटे के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है और गंभीर आरोप लगाए गए हैं.

महिला ने अपनी शिकायत में बताया कि उनका बेटा, जो उनके साथ ही रहता था, उनकी पेंशन छीन लेता था और दवा के पैसे तक नहीं देता था. हाल ही में जब उन्होंने दवा के लिए पैसे मांगे, तो बेटा गुस्से में आ गया. उसने उन्हें गालियां दीं, मुंह और पीठ पर मुक्के मारे और घर के एक कमरे में बंद कर दिया.

बेटे ने किया डंडे से वार

5 दिन पहले बेटे ने डंडे से उनकी कमर और पैरों पर वार किया. महिला की बाईं आंख पर भी मुक्का मारा, जिससे आंख के नीचे काले निशान बन गए. पानी की बोतल से हमला करने के बाद महिला दर्द से चीख उठीं. उनकी हालत देखकर पड़ोसी मदद के लिए पहुंचे और मामला सामने आया.

पहले भी हो चुका था विवाद

महिला ने बताया कि दो साल पहले भी एक धार्मिक कार्यक्रम के दौरान बेटे से विवाद हुआ था. इसके बाद वह अपने मायके चली गई थीं. सोसायटी के लोगों के समझाने पर वह बेटे के पास वापस आईं, लेकिन तब से बेटा उनका ध्यान नहीं रखता था.

धमकी देकर डराने की कोशिश

महिला ने बताया कि जब सोसायटी के लोग उनके घर पहुंचे, तो बेटे ने धमकी दी कि अगर किसी को कुछ बताया तो वह उन्हें मारकर बैग में भरकर कहीं फेंक देगा. पड़ोसियों ने तुरंत पुलिस को जानकारी दी और महिला को अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका एक्स-रे और सीटी स्कैन कराया गया.

पुलिस ने दर्ज की एफआईआर

महिला की शिकायत के आधार पर अहमदाबाद के घाटलोडिया पुलिस स्टेशन में बेटे के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. महिला ने बताया कि वह पहले गांधीनगर सचिवालय में वरिष्ठ क्लर्क थीं और 2008 में वीआरएस लिया था. उनके पति मिर्जापुर कोर्ट में स्टेनो थे और 2016 में सेवानिवृत्त हुए.

Related posts

पुलिस ने तीन को किया गिरफ्तार…सुपारी देकर युवक का करवाया मर्डर

bbc_live

चॉकलेट का लालच देकर तीन बच्चों के पिता ने मासूम से किया दुष्कर्म

bbc_live

CG News: रायपुर नगर निगम के 70 वार्डों के आरक्षण की प्रक्रिया पूरी; OBC को 23 वार्ड तो SC और ST को मिले इतने सीट.. देखें लिस्ट

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!