दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और देश की राजधानी के पूर्व मुख्यमंत्री ने छात्रों को लेकर बड़ा ऐलान किया.केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में चौथी बार आप की सरकार बनते ही छात्र बस में मुफ्त सफर कर सकेंगे. बता दें कि अभी छात्रों के लिए डीटीसी पास बनाता है.
केजरीवाल ने कहा कि वो छात्रों के ट्रांसपोर्ट को सहज बनाना चाहते हैं. हम एक ऐसे मॉडल पर काम कर रहे हैं जिसके तहत अगर आम आदमी पार्टी चुनाव जीतती है तो दिल्ली में छात्रों के लिए बस यात्रा मुफ्त कर दी जाएगी.
बता दें कि दिल्ली में अभी महिलाएं बस में मुफ्त सफर कर सकती है. ऐसे में अभी तक महिला छात्र बस में मुफ्त यात्रा कर रही थीं. लेकिन अब पुरुष छात्रों को बसों में मुफ्त यात्रा करने की परमिशन देने की तैयारी की जा रही है. केजरीवाल ने इसी के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कहा कि दिल्ली मेट्रो में भी छात्रों को सफर में 50 फीसदी की छूट दें. इसके लिए उन्होंने पीएम मोदी को पत्र भी लिखा है.
शिक्षा को सबसे ज्यादा तवज्जो
केजरीवाल ने बुधवार को प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि आम आदमी पार्टी और हमारी सरकार सबसे ज्यादा तवज्जो शिक्षा को देती है. क्योंकि वो पढ़ने के बाद ही आगे बढेंगे. देश में कई गरीब छात्र हैं जिनकी शिक्षा इसलिए छूटती है क्योंकि उनके पास स्कूल-कॉलेज जाने के लिए पैसे नहीं होते.
‘मेट्रो का किराया बहुत ज्यादा’
केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में अधिकतर छात्र मेट्रो का सफर करते हैं. मेट्रो दिल्ली की लाइफ लाइन है. ऐसे में अधिकांश छात्र दिल्ली मेट्रो में सफर करने का खर्च नहीं उठा सकते हैं. मेट्रो दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार का फिफ्टी-फिफ्टी वेंचर है. मैंने पीएम मोदी जी को चिट्ठी लिखी है कि दिल्ली के छात्रों को मेट्रो के किराए में पचास फीसदी की रियायत दी जाए. इसका आधा खर्च हमारी सरकार उठाएगी.