विवादित डॉक्यूमेंट्री अनब्रेकेबल, जिसके बारे में आम आदमी पार्टी का दावा है कि यह पार्टी के संघर्ष को दर्शाती है रविवार को ऑनलाइन लीक हो गई. यूट्यूबर और व्लॉगर ध्रुव राठी ने अपने यूट्यूब चैनल पर पूरा वीडियो शेयर किया. क्लिप कुछ ही समय में वायरल हो गई.
ध्रुव राठी के वीडियो का शीर्षक है, इस पर प्रतिबंध लगने से पहले इसे देख लें. 30 मिनट के इस वीडियो में आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी और आप नेता सौरभ भारद्वाज और संजय सिंह जैसे प्रमुख आप नेताओं के इंटरव्यू शामिल हैं. दिल्ली पुलिस ने हाल ही में चुनाव दिशा-निर्देशों का पालन न करने का हवाला देते हुए आप की डॉक्यूमेंट्री ‘अनब्रेकेबल’ की स्क्रीनिंग रोक दी थी.
समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, पुलिस ने इस बात पर ज़ोर दिया कि राजनीतिक दलों को जिला निर्वाचन अधिकारी (डीईओ) के दफ़्तर में सिंगल विंडो सिस्टम के ज़रिए ऐसे आयोजनों के लिए अनुमति लेनी चाहिए. उन्होंने कहा कि पुलिस इस समय ऐसी अनुमति न तो दे सकती है और न ही अस्वीकार कर सकती है. दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री केजरीवाल ने 18 जनवरी को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि यह फिल्म कोई चुनाव प्रचार नहीं है और फिल्म के प्रदर्शन स्थल पर कोई चुनावी झंडा भाषण या चुनाव प्रचार मौजूद नहीं था.
केजरीवाल ने कहा कि यह कोई चुनावी कार्यक्रम नहीं है. इसका चुनाव से कोई लेना-देना नहीं है. यह किसी पार्टी का चुनाव चिह्न या झंडा नहीं है. हमने पुलिस को समझाने की कोशिश की. यह गुंडागर्दी और तानाशाही है. आप ने यह भी आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उस समय पर आधारित डॉक्यूमेंट्री फिल्म की रिलीज को रोकने की कोशिश कर रही है, जब आप के कई शीर्ष नेता जेल गए थे.
ये हमारे पिछले दो साल के संघर्ष की कहानी है-केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वीडियो लिंक शेयर करते हुए लिखा,ये फ़िल्म मेरे लिए बेहद भावुक है. ये हमारे पिछले दो साल के संघर्ष की कहानी है. देश में किसी और पार्टी ने ऐसी साज़िशों और पूरे सिस्टम के हमलों का सामना नहीं किया होगा. लेकिन मुश्किल वक्त ही दिखाता है कि हम असल में कौन हैं. धन्यवाद ध्रुव, जब पूरा सिस्टम इसे रोकने की कोशिश कर रहा था तब आपने इस डॉक्यूमेंट्री को दुनिया के सामने लाने की हिम्मत दिखाई.