BBC LIVE
BBC LIVEtop newsछत्तीसगढ़बिलासपुर

महापौर बिलासपुर हेतु कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास ने खरीदi फॉर्म ,(सैकड़ो के तादाद में समर्थक रहे मौजूद)

महापौर बिलासपुर हेतु कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास ने खरीदi फॉर्म ,(सैकड़ो के तादाद में समर्थक रहे मौजूद) बिलासपुर महापौर चुनाव लड़ने हेतु कांग्रेस नेता  त्रिलोक चंद्र श्रीवास, राष्ट्रीय समन्वयक- अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी, प्रभारी -प्रदेश कांग्रेस कमेटी उत्तर प्रदेश तथा गुजरात ने आज अपने सैकड़ो समर्थकों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचकर भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के उम्मीदवार के रूप में नामांकन पत्र प्राप्त किया, इस अवसर पर उन्होंने कहा कि उनके उम्मीदवारी से पूरे बिलासपुर नगर पालिका निगम के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों में समस्त वर्गों के लोगों में उत्साह है, कांग्रेस पार्टी सहित आम जनमानस चाहते हैं कि वह चुनाव लड़े, और उन्हें आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि 30 वर्षों के उनके कार्यों ,पार्टी के लिए उनकी निष्ठा ,योगदान और जनाधार को देखते हुए पार्टी उन्हें उम्मीदवार बनाएगी ,इस अवसर पर बिलासपुर नगर पालिका निगम के अंतर्गत आने वाले त्रिलोक श्रीवास के सैकड़ो समर्थक, एवं कांग्रेस जन उपस्थित थे , मीडिया से बातचीत के दौरान श्री त्रिलोक श्रीवास् ने कहा कि उन्हें यदि बिलासपुर की जनता का आशीर्वाद प्राप्त हुआ ,तो बिलासपुर सही अर्थों में स्मार्ट सिटी के रूप में स्वच्छ सुंदर एवं खुशहाल शहर के रूप में भारत देश के मानचित्र पर दिखेगा, और देश के प्रमुख टॉप 10 ,टॉप फाइव शहरों में बिलासपुर नगर पालिका निगम सम्मिलित रहेगाll*

Related posts

Petrol Diesel Price Today: महंगा हुआ पेट्रोल और डीजल, सफर से पहले जान लें अपने शहर का रेट

bbc_live

Petrol Diesel Price: पेट्रोल हो गया सस्ता, डीजल के कीमत में लगी रफ्तार…जानिए सभी शहर का हाल

bbc_live

कांग्रेस नेता की दिनदहाड़े हत्या, बम से किया हमला, जांच में जुटी पुलिस

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!