Aaj Ka Mausam 25 January 2025: आज 25 जनवरी 2025 को दिल्ली-एनसीआर में पिछले कुछ दिनों से चल रही तेज धूप की वजह से गर्मी का अहसास हुआ था. लेकिन आज शनिवार को मौसम ने एक बार फिर करवट बदली और सुबह ठंड का अहसास हुआ. दिल्ली और आसपास के इलाकों में हल्का कोहरा भी छाया हुआ है. वहीं, यूपी, पंजाब और हरियाणा जैसे इलाकों में कोहरे का असर दिन के साथ-साथ रात तक देखा गया.
उत्तराखंड और कश्मीर के इलाकों में मौसम शुष्क बना हुआ है, लेकिन राजस्थान में अब उत्तरी हवाओं का असर दिखने की संभावना है. मौसम विभाग ने हिमाचल और पंजाब में 25 जनवरी को शीत लहर का अलर्ट जारी किया है, जिससे वहां के तापमान में और गिरावट हो सकती है.
पश्चिम बंगाल
वहीं, पश्चिम बंगाल के गंगा के मैदानी इलाकों में घना कोहरा छाए रहने का अनुमान है और इसी तरह पूर्वी उत्तर प्रदेश, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम और बिहार में भी 26 जनवरी तक कोहरा बना रहने की संभावना है. ओडिशा, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में 27 जनवरी तक कोहरे का असर रहेगा.
दिल्ली-एनसीआर का मौसम
बिहार में 24-26 जनवरी के बीच ठंड बढ़ने का अनुमान है. दिल्ली-एनसीआर में मौसम विभाग ने अगले एक हफ्ते तक कोहरे और तेज हवाओं की संभावना जताई है, जिससे न्यूनतम तापमान में गिरावट हो सकती है और ठंड बढ़ सकती है. हिमाचल प्रदेश के शिमला, संजौली और कुफरी में बर्फबारी हो चुकी है, वहीं बिलासपुर में घने कोहरे की वजह से दृश्यता 50 मीटर तक घट गई. राज्य के ऊना और बर्थिन के निचले इलाकों में शीतलहर की स्थिति बनी हुई है.
राजस्थान
राजस्थान में भी सर्दी का असर बढ़ा है और सीकर के फतेहपुर में न्यूनतम तापमान 3.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. यहां मौसम शुष्क रहने की संभावना है, लेकिन उत्तरी हवाओं के कारण तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आ सकती है. कश्मीर में ठंड का प्रकोप जारी है, खासकर गुलमर्ग को छोड़कर पूरे कश्मीर घाटी में रात का तापमान गिर चुका है. कश्मीर में इस समय ‘चिल्लई-कलां’ का दौर चल रहा है, जो 21 दिसंबर से 30 जनवरी तक रहेगा. इसलिए, पूरे उत्तर भारत में ठंड का कहर जारी है और आने वाले दिनों में मौसम में और बदलाव हो सकता है.