भोपाल। एक बार फिर मध्यप्रदेश ठिठरने लगा है। पूरे प्रदेश में चल रही सर्द हवाओं से दिन और रात के तापमान में गिरावट हुई है। इससे कई शहरों का तापमान 5-6 डिग्री गिर गया। इससे सभी जगह सर्दी बढ़ गई है। वहीं, शहडोल जिले के कल्याणपुर में पारा 5 डिग्री के नीचे पहुंच गया है। सोमवार को भी मौसम में ठंडक बनी रही। सुबह और रात में ठंड पड़ेगी, लेकिन इसके बाद पारे में फिर उछाल आएगा। मौसम विभाग के अनुसार कई शहरों में बारिश की संभावना है। हालांकि इंदौर-भोपाल का मौसम साफ रहेगा।
मौसम विभाग के अनुसार सोमवार-मंगलवार की रात से पारे में 3 से 4 डिग्री तक की बढ़ोतरी होगी। 28, 29, 30 और 31 जनवरी को दिन में गर्मी और रातें ठंडी रहेगी, लेकिन 1 फरवरी से बारिश का दौर शुरू हो सकता है। वहीं, शनिवार-रविवार की रात में पारा फिर से पांच डिग्री के नीचे चला गया था। वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक डॉ. वेदप्रकाश सिंह ने बताया, वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) की वजह से फरवरी के शुरुआती 4 दिन तक मौसम बदला रहेगा।
मौसम विभाग के अनुसार 1 से 4 फरवरी के बीच पूर्वी और दक्षिणी हिस्से में कहीं-कहीं बारिश हो सकती है। इनमें रीवा, शहडोल, जबलपुर, सागर, ग्वालियर, चंबल और नर्मदापुरम संभाग के जिले शामिल हैं। इंदौर, भोपाल और उज्जैन संभाग में मौसम साफ रहेगा।इससे पहले दक्षिण-पूर्वी हवाओं ने प्रदेश से ठंड जैसे गायब कर दी थी। एक सप्ताह तक दिन-रात के तापमान में खासी बढ़ोतरी देखने को मिली था, लेकिन शुक्रवार से तापमान में गिरावट शुरू हो गई। रात में भी पारा लुढ़का।