1.6 C
New York
February 14, 2025
BBC LIVE
BBC LIVEtop newsदिल्ली एनसीआरराष्ट्रीय

Delhi Building Collapsed: चार मंजिला इमारत ढही, 12 लोग घायल

Delhi Building Collapsed: उत्तरी दिल्ली के बुराड़ी में ऑस्कर पब्लिक स्कूल के पास नवनिर्मित चार मंजिला इमारत सोमवार शाम को ढह गई. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि मलबे से अब तक 12 लोगों को निकाला गया है, अभी और लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है. दिल्ली पुलिस ने एक बयान में कहा कि उन्हें शाम करीब सात बजे सूचना मिली कि ऑस्कर पब्लिक स्कूल के पास 200 वर्ग गज में फैली एक इमारत ढह गई है.

बयान में कहा गया, ‘‘शाम 6:58 बजे सूचना मिली. बचाव अभियान जारी है. पुलिस, अग्निशमन, डीडीएमए (दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण) और एनडीआरएफ (राष्ट्रीय आपदा मोचन बल) के कर्मी मौके पर मौजूद हैं. अब तक 12 लोगों को निकाल कर नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है. अभी और लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है.’’

घायलों को ले गए अस्पताल:

डीएफएस प्रमुख अतुल गर्ग ने कहा, ‘‘हमारी टीम ने तीन लड़कियों और एक आदमी को बचाया और उन्हें अस्पताल ले गई. ’’ उन्होंने बताया कि बचाव कार्य में मदद के लिए नौ दमकल गाड़ियां तैनात की गई हैं. पुलिस ने अन्य किसी प्रकार की दुर्घटना को रोकने के लिए क्षेत्र की घेराबंदी कर दी है.

दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘ बुराड़ी में इमारत गिरने की घटना बेहद दुखद है. मैंने स्थानीय प्रशासन से तेजी से राहत और बचाव कार्य सुनिश्चित करने के लिए बात की है. प्रभावित लोगों को हर संभव मदद मुहैया कराई जाएगी.’’

यह घटना बेहद दुखद है- केजरीवाल

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘‘यह घटना बेहद दुखद है. बुराड़ी से हमारे विधायक संजीव झा को निर्देश दिया गया है कि वे पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ तुरंत वहां जाएं और राहत एवं बचाव कार्य में प्रशासन की मदद करें. साथ ही स्थानीय लोगों की भी हरसंभव मदद करें.’’

Related posts

शिक्षक दिवस के दिन स्कूल बंद, प्रधानपाठक समेत सभी शिक्षक थोक में निलंबित

bbc_live

Aaj Ka Panchang : मार्गशीर्ष माह आज से शुरू, शनि पूजा से मिटेंगे कष्ट, जानें शुभ मुहूर्त, सर्वार्थ सिद्धि योग, राहुकाल

bbc_live

राहुल गांधी की नागरिकता मामले में HC करेगा सुनवाई, सुब्रमण्यम स्वामी की याचिका PIL में लिस्टेड

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!