BBC LIVE
BBC LIVEtop newsदिल्ली एनसीआरराष्ट्रीय

ह्यूस्टन से न्यूयॉर्क जा रही फ्लाइट में आग, थम गई 104 यात्रियों की सांस; मचा हड़कंप

Houston Airport: न्यूयॉर्क जाने वाली यूनाइटेड एयरलाइंस की फ्लाइट 1382 को रविवार सुबह टेकऑफ से ठीक पहले खाली कराना पड़ा, जब रनवे पर विमान में आग लग गई. इस घटना से यात्रियों में दहशत फैल गई, क्योंकि उन्होंने पंखों के पास आग की लपटें देखीं और चीखना शुरू कर दिया.

इंजन में खराबी, टेकऑफ से पहले रोकी गई फ्लाइट

बता दें कि फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) के अनुसार, यह एयरबस A320 ह्यूस्टन के जॉर्ज बुश इंटरकॉन्टिनेंटल एयरपोर्ट (IAH) से उड़ान भरने की तैयारी में था, जब सुबह 8:30 बजे इंजन में खराबी की सूचना मिली. FAA ने बताया कि सुरक्षा कारणों से फ्लाइट को तुरंत रोक दिया गया और उड़ान रद्द कर दी गई.

यात्रियों को सुरक्षित निकाला गया

यात्रियों को आपातकालीन स्लाइड और सीढ़ियों के माध्यम से सुरक्षित बाहर निकाला गया. ह्यूस्टन फायर डिपार्टमेंट ने पुष्टि की कि किसी भी यात्री को कोई चोट नहीं आई और आग बुझाने की आवश्यकता नहीं पड़ी. FOX 26 ह्यूस्टन द्वारा साझा किए गए वीडियो में विमान के पंखों पर आग की लपटें दिखाई दीं. फुटेज में एक यात्री घबराकर चिल्लाता है, “नहीं, इसमें आग लगी है!” जबकि फ्लाइट अटेंडेंट यात्रियों को शांत रहने के लिए कहती नजर आई.

दोपहर में पुनर्निर्धारित हुई उड़ान

यूनाइटेड एयरलाइंस ने बताया कि सभी 104 यात्रियों और पांच चालक दल के सदस्यों को बस के जरिए टर्मिनल तक पहुंचाया गया. एयरलाइन ने एक नए विमान की व्यवस्था की, जो स्थानीय समयानुसार दोपहर 12:30 बजे न्यूयॉर्क के लिए रवाना होगा. FAA इस घटना की जांच कर रहा है और आग लगने के सही कारणों का पता लगाया जा रहा है.

हालिया विमान दुर्घटनाओं के बीच बड़ी घटना

यह घटना ऐसे समय में हुई जब हाल ही में अमेरिका में दो बड़ी विमान दुर्घटनाएँ हुई हैं.

  • वाशिंगटन डीसी में सैन्य हेलीकॉप्टर और यात्री विमान की टक्कर में 67 लोगों की मौत हो गई.
  • फिलाडेल्फिया में एक मेडिकल ट्रांसपोर्ट विमान दुर्घटनाग्रस्त होने से सात लोग मारे गए और 19 घायल हुए.

Related posts

Gold Silver Price Today: खरीदारी से पहले चेक कर लें लेटेस्ट प्राइस…यूपी में आज नहीं बदला सोना-चांदी का दाम?

bbc_live

फ्लाइट में बम की धमकी देने वाले ईमेल का खुलासा, मेरठ के किशोर की पहचान, इस कारण दी थी धमकी

bbc_live

हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने EVM पर उठाए सवाल, हाई कोर्ट में याचिका दाखिल

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!