1.6 C
New York
February 14, 2025
BBC LIVE
BBC LIVEtop newsदिल्ली एनसीआर

PM Modi US Visit: 12 फरवरी से दो दिवसीय अमेरिकी दौरे पर रहेंगे पीएम मोदी, प्रेसिडेंट ट्रंप से करेंगे मुलाकात

दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 फरवरी से अमेरिका का दो दिवसीय दौरा करेंगे। इस दौरान वह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात करेंगे। इस मामले पर करीब से नजर रखने वाले लोगों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच इसी 13 फरवरी को मुलाकात हो सकती है। सरकार के सूत्रों ने जानकारी कि प्रधानमंत्री पेरिस यात्रा खत्म कर दो दिन के दौरे पर 12 और 13 फरवरी को अमेरिका में पहुंचेंगे। ट्रंप के दूसरे कार्यकाल में पीएम मोदी की यह पहली अमेरिका यात्रा होगी। दोनों नेताओं के बीच व्यापार और रक्षा एवं प्रौद्योगिकी सहयोग समेत कई मुद्दों पर व्यापक चर्चा हो सकती है।

मोदी दुनिया के उन गिने-चुने नेताओं में हैं जो ट्रंप प्रशासन के सत्ता संभालने के बाद वाशिंगटन डीसी की यात्रा करेंगे। ट्रंप के शपथ ग्रहण के एक सप्ताह बाद दोनों नेताओं ने फोन पर बात की थी। बाद में ट्रंप ने इस बातचीत की जानकारी देते हुए उम्मीद जताई थी कि पीएम मोदी और उनकी मुलाकात इसी फरवरी में हो सकती है। गौरतलब है कि अमेरिकी राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी की ओर से विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने विशेष दूत के रूप में भाग लिया था। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी का एक विशेष पत्र भी ट्रंप को सौंपा था।

Related posts

गृहमंत्री अमित शाह का राहुल गांधी पर साधा निशाना, कहा- देश को तोड़ने वाली ताकतों के साथ खड़े होना उनकी आदत

bbc_live

CG में दर्दनाक हादसा : सीमेंट से भरे ट्रक ने बाइक सवार परिवार को कुचला, तीन लोगों की मौके पर ही मौत, 2 साल की मासूम की हालत नाजुक

bbc_live

CRIME NEWS : 12 साल की मासूम बच्ची से राजधानी में दरिंदगी, आरोपी गिरफ्तार

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!