BBC LIVE
BBC LIVEtop newsछत्तीसगढ़

त्रिलोक श्रीवास् ने बनाया प्रमोद नायक पक्ष में माहौल( प्रमोद नायक के समर्थन में सर्वसेन समाज की बैठक संपन्न )

 

 

जिले के लोकप्रिय कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास प्रदेश अध्यक्ष सर्वसेन समाज छत्तीसगढ़, बिलासपुर नगर निगम चुनाव में कांग्रेस महापौर उम्मीदवार प्रमोद नायक के पक्ष में माहौल बनाने में जुट गए ,आज बिलासपुर में श्रीवास धर्मशाला में सर्वसेन समाज के बैठक कर समाज का समर्थन कांग्रेस उम्मीदवार प्रमोद नायक को देने की अपील किया है ,इस अवसर पर कांग्रेस उम्मीदवार प्रमोद नायक ने कहा कि उनके सेन समाज और समाज के प्रदेश अध्यक्ष कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास से पारिवारिक संबंध रहे हैं, आज संघर्ष के समय में समाज के साथ मिल रहा है वह हमेशा समाज के आभारी रहेंगे ,इस अवसर पर समाज के संभागीय अध्यक्ष सुरेंद्र श्रीवास प्रदेश पदाधिकारी मनोज श्रीवास राजू श्रीवास इंद्रेश श्रीवास सहित संभागीय सचिव चंद्रमणि श्रीवास् संभा.कोषाध्यक्ष बसंत श्रीवास सहित समाज के सैकड़ो लोग उपस्थित थे,ll समाज के सभी वरिष्ठ जनों एवं पदाधिकारी ने भी सर्वस्व समाज के प्रदेश अध्यक्ष त्रिलोक श्रीवास के अपील पर कांग्रेस उम्मीदवार प्रमोद नायक को समर्थन देने का वचन दिया हैll

Related posts

CG PSC Scam: सीबीआई ने कांग्रेस नेता राजेंद्र शुक्ला के घर दी दबिश ,हो रही जांच

bbc_live

अबूझमाड़ के बच्चों के मलखंभ का अद्भुत प्रदर्शन देख इतने गदगद हुए उपराष्ट्रपति कि मंच पर वापस चढ़कर बच्चे को उठा लिया गोद में

bbc_live

CRIME : 6 साल के मासूम को सौतेले पिता ने उतारा मौत के घाट…जानिए क्या है पूरा मामला..!!

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!