वार्ड क्रमांक 44 शंकर नगर वार्ड के पूर्व पार्षद सैयद निहाल इस बार महिला आरक्षण की वजह से इस वार्ड से चुनाव नहीं लड़ पाए , लिहाजा उन्होंने मैदान में अपनी पत्नी शबाना सैयद निहाल को उतारा है। कांग्रेस उम्मीदवार शबाना सैय्यद निहाल लगातार वार्ड में प्रचार कर अपने पक्ष में वोट अपील कर रही है। जिन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने एक बाहरी प्रत्याशी को वार्ड से अवसर दिया है, जबकि उनके पति सैयद निहाल ने वर्षों तक इस वार्ड की सेवा की है और वे परखे हुए हैं इसलिए उन्होंने एक बार फिर से शबाना सैयद निहाल को जीताने की अपील की है। मीडिया से बातचीत करते हुए शबाना ने कहा कि उनके वार्ड में गरीब मतदाता है, जिनकी बुनियादी जरूरत पूरा करने के साथ उन्हें सभी सरकारी योजनाओ का लाभ दिलाना उनकी प्राथमिकता होगी। पूर्व पार्षद सैयद निहाल ने बताया कि वार्ड के लोगों का उन पर पूरा विश्वास है इसलिए चुनाव प्रचार के दौरान भी उनके समर्थन का वायदा मिल रहा है । कांग्रेस प्रत्याशी शबाना सैयद निहाल ने वार्ड क्रमांक 44 शंकर नगर से भारी जीत का दावा किया है। यह क्षेत्र गुरु नानक चौक से लेकर शंकर नगर तक फैला हुआ है जहां कई पिछड़ी बस्तियां भी है इन्हीं गरीबों का आवाज बनाकर मैदान में उतरी शबाना सैयद निहाल ने मंगलवार को कांग्रेस महापौर प्रत्याशी प्रमोद नायक के साथ प्रचार करते हुए अपने और महापौर प्रत्याशी प्रमोद नायक के लिए जनता का आशीर्वाद मांगा है. शबाना सैयद निहाल,कांग्रेस पार्षद प्रत्याशी, सैयद निहाल
पूर्व पार्षद