लखनऊ। संत प्रेमानंद महाराज के दर्शन को लेकर ऐसी खबर सामने आई है, जिससे श्रद्धालुओं में भारी निराशा है। दरअसल, संत प्रेमानंद महाराज की रात्रि पदयात्रा अब हमेशा के लिए बंद कर दी गई है। अब लोग उनके रात को मिलने वाले दर्शन का लाभ नहीं उठा पाएंगे। इस बात की जानकारी प्रेमानंद महाराज के आश्रम श्रीराधा केलिकुंज की तरफ से जारी की गई है।
क्यों हमेशा के लिए बंद हुई पदयात्रा?
एक्स पोस्ट में लिखा गया, ‘आप सभी को सूचित किया जाता है कि पूज्य महाराज जी के स्वास्थ व बढ़ती हुई भीड़ को देखते हुए, पूज्य महाराज जी, जो पद यात्रा करते हुए रात्रि 02:00 बजे से श्री हित राधा केलि कुंज जाते थे, जिसमें सब दर्शन पाते थे, वो अनिश्चित काल के लिए बंद किया जाता है।’
गौरतलब हो कि हर रात 2 बजे संत प्रेमानंद महाराज अपने श्रीकृष्ण शरणम् स्थित आवास से रमणरेती स्थित श्री राधा केलि कुंज आश्रम तक पदयात्रा करते थे। इस पदयात्रा को लेकर हाल के दिनों में कुछ स्थानीय लोगों ने आपत्ति जताई है।