2.8 C
New York
February 24, 2025
BBC LIVE
BBC LIVEraipurtop news

यात्री कृपया ध्यान दें : इस तारीख तक नहीं चलेगी पैसेंजर ट्रेन, यात्रा करने से पहले जरूर पढ़ें पूरी खबर…!!

 रायपुर। पैसेंजर ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों की परेशानी पढ़ने वाली है। वो इसलिए क्योंकि 27 फरवरी तर रेलवे ने पैसेंजर ट्रेनों को रद्द कर दिया है। रेलवे ने कुल 19 दिनों के लिए ट्रेनों को रद्द किया है।

 रेलवे अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक बस्तर जिले में किरंदुल-कोत्तावालसा रेललाइन में दंतेवाड़ा से किरंदुल के बीच 9 से 27 फरवरी तक रेल (यात्री) सेवा प्रभावित रहेगी। भांसी और बचेली रेललाइन के समेली घाट सेक्शन में दोहरीकरण का काम चल रहा है। इस वजह से दंतेवाड़ा से किरंदुल के बीच 19 दिनों तक रेल सेवा बाधित रहेगी।

इस दौरान किरंदुल जाने वाली दोनों यात्री ट्रेनों किरंदुल-विशाखापत्तनम पैसेंजर (गाड़ी संख्या 58501-58501) और किरंदुल-विशाखापत्तनम नाइट एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 18513-18514) का परिचालन दंतेवाड़ा तक किया जाएगा। 19 दिनों तक यही स्थिति बनी रहेगी जबकि मालगाड़ियों का परिचालन पहले की तरह ही होगा। बता दें कि किरंदुल से ओड़िशा के जैपुर स्टेशन के बीच 219 किलोमीटर और दंतेवाड़ा जिले में कमलूर से बचेली के बीच लगभग 20 किलोमीटर रेललाइन में दोहरीकरण का काम बाकी है। इस सेक्शन में बचेली से किरंदुल के बीच 9.48 किलोमीटर की दोहरी लाइन बिछाने का काम पूरा कर लिया गया है। कमिश्नर रेलवे सेफ्टी (सीआरएस) का बचेली-किरंदुल के बीच नई लाइन की जांच के लिए 27 फरवरी को प्रवास प्रस्तावित है।

इसके पहले इन दोनों स्टेशनों के बीच नान इंटरलाकिंग का काम पूरा किया जाएगा। बता दें कि किरंदुल से जैपुर के बीच दंतेवाड़ा-किरंदुल 42 किलोमीटर का रेलखंड अति नक्सल प्रभावित माना गया है। इसे छोड़कर अन्य क्षेत्रों में दोहरी लाइन बिछाने का काम तीन साल पहले ही पूरा कर लिया गया था।

Related posts

CG Breaking: बीजापुर में नक्सलियों ने लगाया आईईडी,डिफ्यूज करने करने के दौरान हुआ धमाका, सीआरपीएफ के 5 जवान घायल

bbc_live

कृषि विश्वविद्यालय का दशम् दीक्षांत समारोह 1 फरवरी को,मेधावी विद्यार्थियों को 16 स्वर्ण, 18 रजत एवं 4 कांस्य पदक भी प्रदान किए जाएंगे

bbc_live

Delhi Election Date: दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीख घोषित, 5 फरवरी को सभी 70 सीटों पर होगा मतदान

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!