3.7 C
New York
February 24, 2025
BBC LIVE
BBC LIVEraipurtop news

छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव में भाजपा की ऐतिहासिक जीत पर जेपी नड्डा ने सीएम साय को फ़ोन पर दी बधाई

रायपुर। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने छत्तीसगढ़ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और मुख्यमंत्री को स्थानीय निकाय चुनाव में भाजपा की शानदार जीत पर बधाई देने के लिए फोन किया। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने ट्वीट किया, “यह ऐतिहासिक जीत आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में डबल इंजन सरकार द्वारा क्रियान्वित की जा रही जनकल्याणकारी और आदिवासी हितैषी योजनाओं पर राज्य की जनता के अटूट विश्वास का प्रतीक है।”

बता दें कि छत्तीसगढ़ में हुए नगरीय निकाय चुनावों के नतीजे लगभग साफ हो चुके हैं, जहां भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए कांग्रेस को करारी शिकस्त दी है। नगर निगम, नगर पालिका और नगर पंचायत तीनों ही निकायों में भाजपा का दबदबा देखने को मिला। कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (AAP) को उम्मीद के मुताबिक नतीजे नहीं मिले, जबकि निर्दलीय प्रत्याशियों ने कुछ सीटों पर अपनी मौजूदगी दर्ज कराई। आइए जानते हैं किस निकाय में किसे जीत मिली है। इस बार राज्य के कुल 10 नगर निगमों में भाजपा ने सभी 10 सीटों पर जीत दर्ज कर ली, जबकि कांग्रेस और निर्दलीय उम्मीदवारों का खाता भी नहीं खुल सका। भाजपा की इस प्रचंड जीत ने विपक्ष को करारा झटका दिया है।

नगर पालिका चुनावों में भी भाजपा ने शानदार प्रदर्शन किया और कुल 49 में से 35 सीटों पर कब्जा जमाया। कांग्रेस को सिर्फ 8 सीटें मिलीं, जो तखतपुर, मुंगेली, कटघोरा, महासमुंद, बागबाहरा, सुरजपुर, मंदिर हसौद और अभनपुर में हासिल हुईं। आम आदमी पार्टी (AAP) को मात्र एक सीट (बोदरी) से संतोष करना पड़ा। वहीं, 5 सीटें निर्दलीय प्रत्याशियों के खाते में गईं, जिनमें अहिवारा, सक्ती, पेंड्रा, अकलतरा और सिमगा शामिल हैं।

Related posts

पुलिस का खौफ खत्म : डीजे बंद कराने पहुंचे पुलिसकर्मियों पर ही टूट पड़े युवक…

bbc_live

अंबेडकर विवाद गर्माया, बीजेपी सांसदों ने संसद में कांग्रेस के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन

bbc_live

CG Breaking: बीजापुर में नक्सलियों ने लगाया आईईडी,डिफ्यूज करने करने के दौरान हुआ धमाका, सीआरपीएफ के 5 जवान घायल

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!