कोलकाता । प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ के दौरान पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर तीखा हमला किया है। ममता बनर्जी ने हाल ही में हुई भगदड़ की घटनाओं का हवाला देते हुए कहा कि महाकुंभ ‘मृत्यु कुंभ’ में बदल गया है। उनका कहना है कि इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों की जान गई है और यह बहुत दुखद है।
वहीं ममता बनर्जी ने मंगलवार को कहा, “महाकुंभ अब मृत्यु कुंभ में बदल चुका है। वीआईपी लोगों को खास सुविधाएं दी जा रही हैं, जबकि आम लोग इससे वंचित हैं।” उन्होंने आरोप लगाया कि इस आयोजन के दौरान हुई भगदड़ में कई लोगों की जान गई है, लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों ने इस पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया।
वहीं ममता ने आरोप लगाया कि भगदड़ की घटना के बाद कई शव बिना पोस्टमार्टम के बंगाल भेजे गए और अधिकारियों ने कहा कि लोगों की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई थी। उनका कहना था कि इस तरह से शव भेजने से मुआवजे का सवाल उठ सकता है, क्योंकि पोस्टमार्टम के बिना मुआवजा नहीं मिल सकता।
ममता ने सीएम योगी पर आरोप लगाया कि वह धर्म का इस्तेमाल देश को बांटने के लिए कर रहे हैं। उन्होंने कहा, “हमने यहां पोस्टमार्टम कराया क्योंकि शव बिना डेथ सर्टिफिकेट के भेजे गए थे। इन लोगों को मुआवजा कैसे मिलेगा?”
ममता की इस बयानबाजी के बाद विपक्ष के कई नेताओं ने भी महाकुंभ के आयोजन पर सवाल उठाए हैं और इसे लेकर सीएम योगी पर अव्यवस्था और बदइंतजामी के आरोप लगाए हैं।