0.7 C
New York
February 23, 2025
BBC LIVE
BBC LIVEtop newsदिल्ली एनसीआरराष्ट्रीय

ओडिशा के इंजीनियरिंग कॉलेज में नेपाली छात्रा की मौत पर हंगामा, छात्र समेत 11 गिरफ्तार, जानिए पूरा मामला

भुवनेश्वर। पूरे देश में इन दिनों ओडिशा में नेपाली छात्रा की मौत पर हंगामा मचा हुआ है। दरअसल, नेपाल की छात्रा की मौत और इंजीनियर कॉलेज के छात्रों की पिटाई मामले में पुलिस ने अब कार्रवाई शुरू कर दी है। इस मामले में पुलिस ने कलिंगा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी कॉलेज के 5 और कर्मचारियों को नेपाली छात्रों पर हमला करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। इस बवाल पर अब तक एक इंजीनियर छात्र समेत 11 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं। इन पर 20 साल की नेपाली छात्रा को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप है और इन्हें पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।

जानकारी के अनुसार हाल ही में नेपाली मूल की एक छात्रा ने अपने हॉस्टल के कमरे में आत्महत्या कर ली थी। इस घटना के बाद, नेपाली छात्रों ने कॉलेज प्रशासन के खिलाफ न्याय की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। पुलिस के अनुसार सोमवार को जब नेपाली छात्र हॉस्टल खाली कर रहे थे, तभी कॉलेज के कर्मचारियों ने वहां पहुंचकर उन्हें तुरंत निकलने का दबाव डाला, जब छात्रों को थोड़ा समय लगा, तो आरोपी कर्मचारी गुस्से में आ गए और गाली-गलौज करते हुए छात्रों पर हमला कर दिया। इससे डरकर छात्र मौके से भाग गए।

इसकी शिकायत पर CCTV फुटेज में इस हमले की पुष्टि होने के बाद पुलिस ने इन पांचों कर्मचारियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इन आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, जहां सबूतों के आधार पर अदालत ने उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी और उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इससे पहले, पुलिस ने कॉलेज के पांच अन्य कर्मचारियों को भी गिरफ्तार किया था, लेकिन उन्हें जमानत मिल गई थी।

Related posts

Breaking : बीजापुर में IED ब्लास्ट : डीआरजी केड्राइवर समेत 9 जवान शहीद,CM साय ने कहा- नक्सलवाद के खात्मे के लिए हमारी लड़ाई मजबूती से रहेगी जारी

bbc_live

Chhath Puja 2024: छठ महापर्व पर रेलवे की सौगात, चलेंगी स्पेशल ट्रेनें, 4592 यात्रियों को मिलेगी कंफर्म बर्थ पर सीट की सुविधा…

bbc_live

ISRO 100th Satellite: ISRO की ऐतिहासिक सेंचुरी पूरी, लॉन्च की NVS-02 सैटेलाइट

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!