5.6 C
New York
February 26, 2025
BBC LIVE
BBC LIVEtop newsदिल्ली एनसीआर

IND vs PAK मैच में ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ का नारा लगाने वाले मुस्लिम दुकानदार की दुकान पर चला बुलडोजर, भारत ने चटाई थी पाक को धूल!

IND vs PAK Champions Trophy: 23 फरवरी को भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई में हाई वोल्टेज महामुकाबल खेला गया था. चैंपियंस ट्रॉफी के इस मैच में रोहित एंड कंपनी ने हिंदुस्तान का परचम लहारते हुए रिजवान एंड कंपनी पर शानदार जीत दर्ज की थी. इस मैच के दौरान महाराष्ट्र के एक दुकानदार ने पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए थे. अब इसके खिलाफ एक्शन हुआ है. मालवन नगर परिषद ने पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगाने वाले मुस्लिम व्यक्ति की कबाड़ की दुकान पर बुलडोजर चलाते हुए उसे ध्वस्त कर दिया. रिपोर्ट की मानें तो कथिततौर पर दुकानदार के मालिक ने रोहित शर्मा का विकेट गिरने के बाद पाकिस्तान जिंदबाद के नारे लगाए थे.

शिव सेना (शिंदे गुंद) नेता निलेश राणे ने दुकान पर चले बुलडोजर की तस्वीरे शेयर की और लिखा, “भारत-पाकिस्तान मैच के बाद मालवन में एक मुस्लिम प्रवासी स्क्रैप मेटल व्यापारी ने भारत विरोधी नारे लगाए थे. हम इस प्रवासी बदमाश को जिले से बाहर निकाल देंगे, लेकिन उससे पहले, हम तुरंत उसके स्क्रैप मेटल के कारोबार को नष्ट कर देंगे. इस पर एक्शन लेते हुए तत्काल कार्रवाई करने के लिए मालवण नगर परिषद प्रशासन और पुलिस प्रशासन को धन्यवाद.”

मालवणात एक मुसलमान परप्रांतीय भंगार व्यवसायिक यानी काल भारत पाकिस्तान मॅच नंतर भारत विरोधी घोषणा दिल्या.
कारवाई म्हणून आम्ही या परप्रांतीय हरामखोराला जिल्ह्यातून हाकलून देणारच पण त्या अगोदर तात्काळ त्याचा भंगार व्यवसाय उध्वस्त करून टाकला.

रिपोर्ट्स की मानें तो भारत और पाकिस्तान के बीच मैच के दौरान कथिततौर पर दो लोगों को देश विरोधी नारे लगाते हुए पकड़ा गया था. वहां के स्थानीय लोगों ने दोनों को हिरासत में लेकर उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया.

भारत ने पाकिस्तान को दी थी करारी मात

23 फरवरी के मुकाबले में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया था. इस मुकाबले में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने चौका मारकर अपना शतक पूरा किया था और भारत को एक शानदार जीत दिलाई थी. मुकाबले में टॉस जीतकर पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 241 रन बनाए थे. वहीं, भारत ने 42.3 ओवर में 244 रन बनाकर आसानी से मैच जीत लिया था.

Related posts

सिलेंडर ब्लास्ट: तीन महिलाओं सहित 6 की मौत, मलबे में बदला घर, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

bbc_live

Aaj Ka Mausam: मौसम फिर बदलेगा करवट, ठंडी हवाओं के बाद फिर बढ़ेगा तापमान; पढें आज का वेदर अपडेट

bbc_live

जानें आज के मौसम का हाल…दिल्ली-एनसीआर में गर्मी और प्रदूषण का संगम

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!