रेखा काशी रात्रे ने कहा की हमें संविधान ने स्वतंत्र रूप से बोलने और किसी भी पार्टी से टिकट मांगने का पूर्ण अधिकार दिया है!
मैं तो किसी पार्टी मे नहीं थी फिर मुझे क्यों 6 साल के लिए निष्कासित किया गया, रेखा काशी रात्रे ने कहा की मैं कांग्रेस पार्टी पर मानहानि का दावा करुँगी नहीं तो मेरे चरित्र पर दाग लगाने वाले को माफ़ नहीं करुँगी और कांग्रेस के पदाधिकारी माफ़ी मांगे सार्वजानिक रूप से नहीं तो वार्ड वासियो के साथ बिलासपुर के कांग्रेस अध्यक्ष विजय पाण्डेय एवं कांग्रेस के खिलाफ खुलकर सामने आउंगी!
ए कैसा दौर है, जिसमे बहु बेटियों को भी घसीटा जा रहा है…
रोज दैनिक पेपरों पर निष्कासन की खबर छपवाकर हमें मानसिक प्रताड़ित किया जा रहा है शहर की जनता देख रही है!
संविधान ने हमें स्वतंत्रत रूप से बोलने और किसी भी पार्टी से टिकट मांगने का पूर्ण अधिकार दिया है, हम किसी के गुलाम नहीं है!
मुझे इंसाफ चाहिए इनकीलाब जिंदाबाद, क्या मैं S/C वर्ग की हूं इसकारण जुल्म ढाया जा रहा है!
मेरे और मेरे पति पर अत्याचार किया जा रहा है, मैं भी किसी को नहीं छोडूंगी, सड़क पर आना होगा तो आऊंगा लेकिन अपने वार्ड वासियों का सम्मान कम नहीं करुँगी!