1.5 C
New York
March 4, 2025
BBC LIVE
BBC LIVEtop newsछत्तीसगढ़

दुर्ग SP ने आरक्षक को किया सस्पेंड, कबाड़ी से सांठगांठ का खुलासे के बाद एसपी ने लिया एक्शन ₹ 15.93

 दुर्ग। दुर्ग एसपी जितेंद्र शुक्ला ने एसीसीयू क्राइम यूनिट में पदस्थ आरक्षक रिंकू साहू को सस्पेंड कर दिया है। बताया जा रहा है कि आरक्षक का ललित कबाड़ी और उसके बेटे से सांठगांठ और पुलिस की कार्रवाई की जानकारी कबाड़ी को देने की जानकारी सामने आयी थी। जांच में इस बात का खुलासा होने के बाद एसपी जितेंद्र शुक्ला ने तत्काल एक्शन लेते हुए आरक्षक रिंकू सोनी को सस्पेंड कर दिया है। एसपी जितेंद्र शुक्ला ने इस एक्शन के बाद अवैध कारोबारियों से कनेक्शन रखने वाले पुलिस कर्मियों के बीच हड़कंप मचा हुआ है।

गौरतलब है कि दुर्ग एसपी जितेंद्र शुक्ला ने अवैध कारोबार के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई के निर्देश पुलिस अधिकारियों को दे रखे है। बताया जा रहा है कि ललित साहू उर्फ ललित कबाड़ी और उसका बेटा प्रेम साहू जिले में बड़ा कबाड़ का अवैध कारोबार चलाते हैं। कबाडी के गोडाउन में ट्रक और अन्य गाड़ियां तक काटी जाती हैं। पुलिस की टीम द्वारा पहले भी इस कबाड़ी के खिलाफ कार्रवाई कर चुकी है। बताया जा रहा है कि पुलिस के एक्शन से पहले ही कबाड़ी को कार्रवाई की जानकारी मिल जाया करती थी। जिससे वह अक्सर कीमती स्क्रैप को मौके से हटा लिया करता था।

एक महीने पहले भी एएसपी सुखनंदन राठौर ने टीम बनाकर कबाड़ी के ठिकाने पर छापामार कार्रवाई की थी। लेकिन मौके से कबाड़ी ने अधिकांश चोरी का सामान हटा लिया था। पुलिस कार्रवाई की जानकारी लीक होने की शिकायत के बाद एसपी जितेंद्र शुक्ला ने मामले की जांच का आदेश दिया था। एसपी के निर्देश पर सीएसपी छावनी ने संदेही आरक्षक रिंकू साहू के मोबाइल और ललित कबाड़ी के मोबाइल की कॉल डिटेल चेक करने के साथ मोबाइल फोन की जांच करवाई।

इसमें ललित कबाड़ी और उसके बेटे के मोबाइल में आरक्षक रिंकू साहू का नंबर सेब मिला। वहीं छापेमारी के दौरान और उससे पहले और बाद में ललित से बातचीत के भी सबूत मिले। इसके साथ ही यह भी सबूत मिला है कि आरक्षक और कबाड़ी के बीच वाट्सअप में बातचीत होती थी। जांच में हुए इस खुलासे के बाद एसपी जितेंद्र शुक्ला ने अवैध कारोबारी से साठगाठ रखने वाले आरक्षक रिंकू साहू को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

Related posts

ब्रेकिंग : छत्तीसगढ़ में इन कर्मचारियों को हेलमेट व सीट बेल्ट लगाना हुआ जरूरी, मुख्य सचिव ने जारी किए निर्देश…

bbc_live

भाजपा के 1 साल में छत्तीसगढ़ बदहाल हो गया – दीपक बैज

bbc_live

महाकुंभ पलट प्रवाह:बाबा विश्वनाथ धाम मे उमडा जनसैलाब 35 वें दिन 2 लाख से अधिक भक्तो ने किया दर्शन

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!