7.6 C
New York
March 4, 2025
BBC LIVE
BBC LIVEraipurtop newsछत्तीसगढ़

फिर से शुरू होगी महतारी वंदन योजना के लिए आवेदन की प्रक्रिया , मंत्री राजवाड़े ने दी खुशखबरी

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र में आज महतारी वंदन योजना का मुद्दा गूंजा। सदन की कार्यवाही के दौरान विपक्ष के सदस्यों ने महतारी वंदन योजना को लेकर मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े को घेरने की कोशिश की, लेकिन मंत्री राजवाड़े ने विपक्ष के तीखे सवालों का बड़ी आसानी से जवाब दिया। वहीं, सदन की कार्यवाही के बाद लक्ष्मी राजवाड़े ने मीडिया से बात करते हुए एक खुशखबरी दी है। उन्होंंने बताया है कि एक बार फिर महतारी वंदन योजना के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि एक बार फिर महतारी वंदन योजना के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी। आने वाले समय में फिर से आवेदन के लिए पोर्टल खुलेगा। पोर्टल खुलने के बाद आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी। नई महिलाओं को इस योजना का लाभ लेने का मौका मिलेगा।

इससे पहले मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने सदन को संबोधित करते हुए बताया कि वर्तमान में छत्तीसगढ़ में महतारी वंदन योजना का लाभ 6963621 महिलाओं दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं को योजना की पात्रता मापदंड में आने एवं आवेदन करने के कारण योजना के तहत 44425 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, 45018 आंगनबाड़ी सहायिका, 973441 विधवा तथा 105520 परित्यक्ता महिलाओं को लाभ दिया जा रहा है।

Related posts

घूसखोर क्लर्क के घर से 18 लाख से ज्यादा कैश बरामद…जानें पूरा मामला

bbc_live

छत्तीसगढ़ पुलिस को मिला राष्ट्रपति का पुलिस ध्वज सम्मान

bbc_live

कारोबारी फायरिंग केस में पुलिस ने कराया सीन रिक्रिएट, शूटर जिस होटल में ठहरे वहां तक पहुंची पुलिस

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!