April 28, 2025
मध्यप्रदेशराज्य

चौंकाने वाली घटना : पौत्र और बहू की जलती चिता में कूदा दादा, परिवार में तीसरी मौत से सनसनी

सीधी। मध्य प्रदेश के सीधी जिले में दिल को दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां जिले के बहरी थाना क्षेत्र के सिहोलिया गांव में पति-पत्नी की दर्दनाक मौत के बाद बुजुर्ग ने हृदयविदारक घटना को अंजाम दिया। मृतक अभय राज यादव के बाबा, रामावतार यादव (65 वर्ष) ने शुक्रवार रात जलती चिता में कूदकर आत्महत्या कर ली। इस घटना से गांव में दहशत और मातम का माहौल है।

पुलिस के अनुसार, पारिवारिक विवाद के चलते अभय राज यादव ने पत्नी सविता यादव की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी थी। इसके बाद खुद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। इसके बाद पूरा परिवार सदमे में था। शुक्रवार रात जब दोनों के अंतिम संस्कार की तैयारी चल रही थी और चिता जल रही थी, तभी रात करीब 9 बजे रामावतार यादव अचानक चिता की ओर दौड़े और खुद को आग में झोंक दिया। जिसकी वजह से उनकी मौत हो गई।

मृतक के नाती अवधेश यादव ने बताया है कि मेरे बड़े भाई अभय राज यादव को मेरे दादाजी बहुत मानते थे और वह उन्हीं के साथ रहते थे। कोई काम भी होता था तो पैसे उन्हीं को देकर उनसे काम करवाते थे। कल जब भाई की मौत हुई तब दाह संस्कार देने के लिए हम सब लोग जा रहे थे पर दादाजी ने वहां जाने से मना कर दिया। कहा मुझसे यह सब नहीं देखा जाएगा। लेकिन न जाने रात में क्या हुआ कि अचानक रात में वह कहीं चले गए जब हम सब सुबह देखे तब उनका कहीं पता नहीं चला। हम सब घर के लोगों ने पहले आसपास के कुएं में देखा फिर आसपास के क्षेत्र में जाकर पूछताछ की जब कहीं नहीं मिले तब भाई के चिता के पास गए तब बाबा जी वहां लेटे हुए थे। जलने की वजह से उनकी मौत हो गई थी। जिसको सूचना हमने थाना प्रभारी को सुबह 9 बजे दी।

गांव के लोगों का कहना है कि रामावतार यादव अपने पोते और बहू की मौत के सदमे को बर्दाश्त नहीं कर पाए। उनके लिए यह त्रासदी असहनीय थी। परिवार के तीन लोगों की मौत से सिहोलिया गांव शोक में डूबा हुआ है। बहरी थाना पुलिस ने रामावतार यादव के शव को भी कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस अब तीनों मौतों की गहन जांच कर रही है और हर पहलू पर बारीकी से नजर रख रही है।

इस हृदयविदारक घटना ने पूरे गांव को झकझोर कर रख दिया है। ग्रामीण अब उन मासूम बच्चों के भविष्य को लेकर बेहद चिंतित हैं, जो इस हादसे के बाद पूरी तरह अनाथ हो गए हैं। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि बच्चों की सुरक्षा और देखभाल के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।

Related posts

कुएं का पानी पीने से दो की मौत,पानी पीने के बाद से उल्टी -दस्त से थे परेशान

bbc_live

तीन माह के अंतराल के बाद फिर शुरू हुआ कलेक्टर जनदर्शन….कलेक्टर ने सुनी आम लोगों की समस्याएं

bbc_live

CG Breaking : EOW करेगी भारतमाला परियोजना मुआवजा घोटाले की जांच, साय कैबिनेट की बैठक निर्णय , जानिए बैठक में लिये गये अन्य फैसले

bbc_live

मुख्यमंत्री मोहन यादव का चंदेरी में अनोखा अनुभव, बुनकरों से सीखा हथकरघा चलाना, लक्ष्मण मंदिर में शेषनाग की पूजा

bbc_live

भारत के हासिल की एक और उपलब्धि, अपना पहला रियूजेबल हाइब्रिड रॉकेट RHUMI- 1 किया लांच

bbc_live

सरपंच बर्खास्त, 6 साल तक चुनाव लड़ने पर लगी रोक, जानिए पूरा मामला

bbc_live

रायपुर में दिनदहाड़े चाकूबाजी : प्रेम प्रसंग में युवक ने युवती को मारा चाकू

bbc_live

छत्तीसगढ़ पाठ्य पुस्तक निगम की 89वीं बैठक: आगामी शिक्षा सत्र में विद्यार्थियों को समय-सीमा के भीतर प्राप्त हों निःशुल्क पाठ्य पुस्तकें- CM साय

bbc_live

55 साल के शख्स ने अपने प्राइवेट पार्ट में डाली 1 फीट की लौकी, देखकर डॉक्टरों के उड़े होश, ऐसे निकाला बाहर

bbc_live

राजस्व प्रकरणों का पंजीयन और पेशी की तारीख अपडेट नहीं करने वाले अधिकारियों पर होगी कड़ी कार्यवाही : मंत्री टंकराम वर्मा

bbc_live

Leave a Comment