BBC LIVE
BBC LIVEraipurtop newsछत्तीसगढ़

पूर्व सीएम भूपेश बघेल के यहां ED की रेड के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गाड़ियों में की तोड़फोड़, सन्नी अग्रवाल समेत 35 पर FIR

रायपुर।पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित 11 लोगों के यहां ED ने सोमवार को एक साथ दबिश दी। भूपेश बघेल के घर छापेमारी से गुस्साए कांग्रेस नेताओं ने ईडी की गाड़ी पर पथराव कर दिया। अब इस मामले में बड़ा एक्शन हुआ है। ईडी की टीम पर पत्थर फेंकने के मामले में सन्नी अग्रवाल समेत करीब 35 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। यह FIR पुरानी भिलाई थाने में दर्ज हुई है।

दरअसल, AICC के महासचिव बनने के बाद भूपेश बघेल के भिलाई 3 स्थित आवास में सोमवार सुबह 7.30 बजे चार गाड़ियों में ईडी की टीम रेड मारने पहुंची। जांच के बीच नोट गिनने की मशीन मंगाई गई। इसके बाद कुछ ही घंटों बाद नोट गिनने की मशीन को भिजवा दिया गया। नोट गिनने की मशीन वापस जाते हुए देखकर कांग्रेस के कार्यकर्ता भड़क गए। इसी दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ईडी के अधिकारियों को रोक दिया। स्थानीय पुलिस और अधिकारियों ने कांग्रेसियों को रोकने का प्रयास किया, लेकिन वो नहीं माने। उन्होंने गाड़ी को ठोंकना शुरू किया। पुलिस और सीआईएसएफ के जवानों से झूमाझटकी शुरू कर दी। इसी दौरान सुशील उर्फ सन्नी अग्रवाल ने एक बड़ा पत्थर उठाकर ईडी की कार में मारा, जो सीधे सामने के कांच में जाकर लगा।

फिलहाल ईडी की टीम पर पत्थर फेंकने के मामले में सन्नी अग्रवाल समेत करीब 35 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। यह FIR पुरानी भिलाई थाने में दर्ज हुई है। बताया जा रहा है कि इस मामले में गिरफ्तारी तक की कार्रवाई हो सकती है।

Related posts

Gold-Silver Rate: शादियों का सीजन शुरू होते ही सोना लुढ़का, चांदी भी टूटी; फटाफट जानें आज का ताजा भाव

bbc_live

छत्तीसगढ़ में अगले 5 दिनों के लिए मौसम विभाग ने जारी किया बारिश का अलर्ट, उमस से मिल सकती है राहत

bbc_live

Saif Ali Khan Case: सैफ अली खान पर हमले के आरोपी को लेकर अभिनेता के घर पहुंची पुलिस, रीक्रिएट किया क्राइम सीन

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!