BBC LIVE
BBC LIVEtop newsदिल्ली एनसीआरराष्ट्रीय

Pakistan Train Hijack: बलूच आर्मी का खौफनाक कदम, 50 और बंधकों को उतारा मौत के घाट

इंटरनेशनल न्यूज़। पाकिस्तान के बलूचिस्तान में स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है। बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने हाईजैक की गई ट्रेन से 50 और बंधकों को मार डाला है। इससे पहले 50 बंधकों को मारने की खबर आई थी। अब तक कुल 100 बंधकों की हत्या हो चुकी है, जबकि अभी भी करीब 150 लोग BLA के कब्जे में हैं।

BLA का दावा: बंधकों को युद्ध अपराधों का दोषी पाया
BLA ने दावा किया है कि बलूचों की राष्ट्रीय अदालत ने इन 50 बंधकों को बलूचिस्तान में युद्ध अपराध, जातीय सफाए, जबरन गायब करने और संसाधनों के दोहन का दोषी पाया था, इसलिए उन्हें मौत की सजा दी गई।

पाकिस्तानी सेना और BLA में झड़प जारी
आज पाकिस्तान की सेना और BLA के बीच झड़प में 10 पाकिस्तानी सैनिक मारे गए। वहीं, कल (11 मार्च) भी गोलीबारी में 30 पाकिस्तानी सैनिक ढेर हुए थे। इसके अलावा, पाकिस्तान द्वारा किए गए ड्रोन हमले के जवाब में BLA ने 10 बंधकों को मार दिया था।

PAK सरकार के पास सिर्फ 20 घंटे का वक्त
बलूच आर्मी ने पाकिस्तान सरकार को 48 घंटे का समय दिया था, जिसमें से 28 घंटे बीत चुके हैं। अब पाकिस्तान सरकार के पास बंधकों की जान बचाने के लिए केवल 20 घंटे बचे हैं। अगर पाकिस्तान सरकार BLA से किसी समझौते पर नहीं पहुंचती, तो मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है।

Related posts

जज को संन्यासी की तरह जीना चाहिए, घोड़े की तरह काम करना चाहिए: SC

bbc_live

पूर्व महाधिवक्ता के खिलाफ मामले की समझिए क्रोनोलॉजी: दो नामी वकील भी आ सकते हैं लपेटे में

bbc_live

Side Effects Of Ghee: इन लोगों को भूलकर भी नहीं करना चाहिए घी का सेवन, वरना जा सकती है जान

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!