8.5 C
New York
March 16, 2025
BBC LIVE
BBC LIVEraipurtop newsछत्तीसगढ़राज्य

छत्‍तीसगढ़ में पड़ने लगी भीषण गर्मी : रायपुर में 40 डिग्री का करीब पहुंचा पारा, प्रदेश के 13 से ज्‍यादा जिलों में हीट वेव का अलर्ट

रायपुर। छत्तीसगढ़ में इस साल गर्मी का असर मार्च महीने से ही दिखने लगा है। मौसम विभाग ने प्रदेश के 13 जिलों में हीट वेव (लू) का अलर्ट जारी किया। इसी बीच, राजधानी रायपुर में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच गया। मौसम विभाग के अनुसार, अगले तीन दिनों में तापमान में 1 से 2 डिग्री की मामूली बढ़ोतरी होने की संभावना है।

रायपुर में गुरुवार को अधिकतम तापमान 39.8 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य से 5.1 डिग्री अधिक है। न्यूनतम तापमान 23.1 डिग्री रहा, जो औसत से 4 डिग्री ज्यादा है। होली के दिन भी रायपुर में अधिकतम तापमान 40 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है।

बिलासपुर में भी चढ़ा पारा
बिलासपुर में गुरुवार को अधिकतम तापमान 39.5 डिग्री रहा, जो सामान्य से 4.3 डिग्री अधिक था। न्यूनतम (CG Heat Wave Alert) तापमान 20.5 डिग्री दर्ज किया गया, जो औसत से 1.5 डिग्री ज्यादा है। गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में दिन का तापमान 38.4 डिग्री रहा, जो सामान्य से 6.8 डिग्री अधिक था।

मौसम विभाग के अनुसार, आसमान साफ होने के कारण सूरज की धूप सीधे जमीन (CG Heat Wave Alert) पर पड़ रही है, जिससे दिन का तापमान बढ़ गया है। हालांकि, 16 मार्च के बाद दिन के तापमान में 2 से 3 डिग्री की हल्की गिरावट होने की संभावना है। फिलहाल, प्रदेश के रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, सरगुजा और बस्तर संभाग के जिलों में अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक बना हुआ है। लोगों को गर्मी से बचाव के लिए सावधानी बरतने की सलाह दी जा रही है।

Related posts

‘इनने बनाया था, यही बिगाड़ेंगे’, दिग्गज नेता मणि शंकर अय्यर के बड़े खुलासे के बाद पंकज झा ने कांग्रेस पर साधा निशाना

bbc_live

CBI Raid: आरजी कर में भ्रष्टाचार की शिकायत पर सीबीआई की छापेमारी; संदीप घोष और देबाशीष सोम के आवास पर दबिश

bbc_live

छत्तीसगढ़ की सभी 11 सीट जीत रहें, अबकी बार 400 पार होगी : CM विष्णुदेव साय

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!