रायपुर। छत्तीसगढ़ के कथित 2000 करोड़ के शराब घोटाले के मामले में प्रवर्तन निदेशालय का एक्शन जारी है। ईडी आज पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य से पूछताछ कर सकती है। जांच एजेंसी ने चैतन्य को समन जारी कर आज पूछताछ के लिए बुलाया है।
जानें क्या है पूरा मामला
आपको बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय ने 10 मार्च को भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य के ठिकानों के साथ साथ 14 जगहों पर दबिश दी थी छापे के बाद यह बात सामने आई थी कि भूपेश बघेल के आवास पर भारी मात्रा में कैश पाए जाने के बाद ईडी ने नोटों की गिनती के लिए ईडी दो कैश गिनने वाली मशीनें भी बुलवाई थीं।
जिसके बाद ईडी की टीम ने चैतन्य को नोटिस दिया था। लेकिन उन्होंने आगे का समय मांगा था। ईडी ने 15 मार्च की तारीख तय की थी। आज 15 मार्च है, चैतन्य बघेल आज ईडी ऑफिस पहुंचकर जवाब पेश कर सकते हैं।