बीबीसी लाईव-मुम्बई
शमीम अख़्तर हाशमी की रिपोर्ट
मुम्बई:कहते हैं कि मुसलमानों का सब से पवित्र और मुकद्दस महीना रमज़ानुल मुबारक का होता है जिसमे हर मुसलमान अपने रब को राज़ी करने के लिए दिन में रोज़ा रखता है और रात में नमाज़े तरावीह अदा करता है इस पवित्र महीने में जहाँ मर्द,और औरतें रोज़ा रखते हैं वही उन्हें देख कर छोटे,छोटे बच्चे भी रब को राज़ी करने के लिए रोज़ा रखते हैं इन्हीं रोजेदारों में एक नाम फ़हद शाहनवाज़ शैख़,उम्र 10 वर्ष टैगोर नगर विक्रोली ईस्ट मुम्बई,जिन्होंने 2 वर्ष पहले से रोज़ा रखना शुरू किया और इस वर्ष पूरा रोज़ा रखने का इरादा किया है और दूसरा नाम तैयबा जाँनिसार शैख़,उम्र 6 वर्ष टैगोर नगर विक्रोली ईस्ट मुम्बई ने अपनी ज़िंदगी का पहला रोज़ा रख कर अल्लाह पाक की इबादत की,और अल्लाह का शुक्र अदा किया।
जैसे ही बच्चों ने रोज़ा पूरा किया तो घर वालों ने मुबारकबाद और तोहफ़ा पेश करना शुरू किया और बच्चों के भविष्य और तरक़्क़ी के लिए ननिहाल और ददिहाल के लोगों ने ख़ूब दुवाएँ दी।
मुबारकबाद पेश करने वालों में शब्बीर शैख़,इरफान शैख़, शाहनवाज़ शैख़,जाँनिसार शैख़ के एलवा बहुत से रिश्तेदारों ने मुबारकबादी पेश किए।