बीबीसी लाईव-मुम्बई
शमीम अख़्तर हाशमी की रिपोर्ट
इस्लाम में रमजान उल मुबारक का मुक़द्दस महीना बड़ा ही पवित्र माना जाता है इस महीने में हर मुसलमान रोजा रखकर नमाज़े तरावी अदा करके और इबादत करके अपने रब को राजी करता है इस पवित्र महीने की खासियत यह है कि मुसलमान मर्द और औरत रोजा रखकर अल्लाह पाक की खूब इबादत करते हैं इस महीने की आखिरी 10 दिनों के लिए अल्लाह की रेजा के लिए मुसलमान अपने घरों को छोड़कर मस्जिद में एतकाफ करता है जब इंसान 10 दिन के लिए रमजान के पवित्र महीने में एतकाफ करता है तो अल्लाह पाक उनसे खुश हो कर उन्हें दो हज और दो उमरह का सवाब देता है इसी सवाब को पानी के लिए मस्जिदे मुनव्वरह क़ादर चाल सिंघानी स्टेट गांव देवी रोड घाटकोपर वेस्ट मुंबई के लोगों ने भी अपनी मस्जिद में एतकाफ किया जहां बूढ़े जवान एतकाफ के लिए आए तो वहीं बच्चों ने भी एतकाफ की नियत से मस्जिद मुनव्वरह में अपने रब को राजी करने के लिए आए, एतकाफ करने वाले,नमाजों की पाबंदी,नमाज़े तरावीह की पाबंदी और क़ुरआने पाक की तिलावत करते रहें,और अपने हिंदुस्तान की सलामती,और अपने घर वालों के लिए अमनो चैन की दुआएं भी की,जैसे ही ईद का चांद नजर आया तो एतकाफ करने वालों का एतकाफ मुकम्मल हुआ, उनके इस्तेकबाल के लिए मस्जिदे मुनव्वरह के मेम्बरान,और खतीबो इमाम मुफ़्ती अब्दुल जव्वाद चौधरी,और वहाँ के नौजवान लोगों के साथ,साथ,घर वालों ने फूलों का हार पहना कर और तोहफा पेश करके एतकाफ करने वालों को अपने-अपने घर के लिए रवाना किया।
एतकाफ करने वालों में हाजी सय्यद अमानत अली,हाजी अज़हर अली,हाजी कलीमुल्लाह,अशफाक़ दलवी,मोहम्मद फ़हद ख़ान,मोहम्मद रय्यान ख़ान,हाफिज उज़ैर,मोहम्मद ताहा,सय्यद अरबाज़,शबीब अंसारी,मोहम्मद अमीन,अर्श शैख़, कौनैन शैख़,मोहम्मद लतीफ,के एलवा और भी मोहल्ले के बच्चों ने अल्लाह को राज़ी करने के लिए एतकाफ मुकम्मल किया
हमारे संवाददाता से बात करते हुए इमरान ख़ान व मोहम्मद फरमान ने यह सारी जानकारी दी है