मंदसौर। मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है, बाइक को टक्कर मारकर एक वैन कुएं में जाकर गिर गई, इस हादसे में बाइक सवार गोबर सिंह की मौके पर ही मौत हो गई और वैन में सवार एक व्यक्ति और बचाव के लिए कुएं में उतरे एक ग्रामीण की भी जान चली गई। बताया जा रहा है की सात लोगों की मौत इस हादसे में हुई है, चार लोग घायल हैं।
घटना नारायणगढ़ थाना क्षेत्र में आने वाले बूढ़ा टकरावत फंटे की है। घटना रविवार की है वैन में 8 से ज्यादा लोग सवार थे। यह सभी लोग नीमच जिले में माता मंदिर के दर्शन करने के लिए जा रहे थे। राहत और बचाव कार्य जारी है।
बताया जा रहा है कि हादसे के समय वैन की स्पीड बहुत तेज थी। अचानक सामने आए मोड़ के कारण ड्राइवर वैन से कंट्रोल खो गया और यह दर्दनाक हादसा हो गया, सूचना पर तत्काल पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंच गया है।