रायपुर।छत्तीसगढ़ में साय सरकार ने ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए बर्खास्त b.ed सहायक शिक्षकों को बड़ी राहत दी है। सरकार ने 2 हजार 621 बीएड सहायक शिक्षकों को सहायक शिक्षक विज्ञान (प्रयोगशाला) के पद पर समायोजन करने का फैसला लिया है। इस बात की जानकारी खुद मंत्री OP चौधरी पोस्ट करके दी।