छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से बड़ी प्रशासनिक कार्रवाई सामने आई है। मुख्य नगर पालिका अधिकारी (CMO) नेतराम चंद्राकर को निलंबित कर दिया गया है। नगरी प्रशासन विभाग ने इस संबंध में आधिकारिक आदेश भी जारी कर दिया है।
सूत्रों के अनुसार, उनके खिलाफ कुछ गंभीर अनियमितताओं और शासकीय कर्तव्यों में लापरवाही के आरोप सामने आए थे, जिसके आधार पर यह कार्रवाई की गई है।
नगरी प्रशासन विभाग की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि निलंबन अवधि में नेतराम चंद्राकर को विभागीय जांच का सामना करना होगा और आवश्यकतानुसार उन्हें विभाग में उपस्थित भी होना पड़ सकता है।