दुर्ग, छत्तीसगढ़ के पॉश इलाके स्मृति नगर में पुलिस ने एक स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया है। अगम स्पा नामक इस सेंटर में मसाज के बहाने अनैतिक गतिविधियां संचालित की जा रही थीं। पुलिस ने छापेमारी कर स्पा की संचालिका प्रिया सिंह और चार ग्राहकों को गिरफ्तार किया है।
मामला जुनवानी चौक के पास स्थित सूर्या मॉल के नजदीक का है। शिकायत मिलने पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए स्पा सेंटर में छापा मारा, जहां लड़कियां ग्राहकों को मसाज के साथ अनैतिक सेवाएं प्रदान कर रही थीं। पुलिस ने मौके से कंडोम के पैकेट, मोबाइल फोन, ग्राहकों की डायरी और लड़कियों के संपर्क नंबर बरामद किए हैं।
सीएसपी सत्य प्रकाश तिवारी ने बताया कि स्पा सेंटर में काम करने वाली लड़कियों से पूछताछ के बाद उन्हें छोड़ दिया गया है। गिरफ्तार किए गए ग्राहकों में स्वतंत्र द्विवेदी, राहुल चौधरी, विकास गेंड्रे और धरमश्री खोब्रागढ़े शामिल हैं। पुलिस अब इस अवैध कारोबार से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में जुटी है।
इस कार्रवाई के बाद दुर्ग के स्पा सेंटरों और वहां आने-जाने वाले लोगों में हड़कंप मच गया है। पुलिस की सतर्कता से यह स्पष्ट होता है कि शहर में इस तरह की अवैध गतिविधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है।