दीपक विश्वकर्मा/ बीबीसी लाइव उमरिया/ नगर पालिका पाली में साफ सफाई के मामले में गंभीर नहीं है नगर वार्ड क्रमांक 2 में कचरा बिखरा हुआ है नालियां गंदगी से बज-बजा रही है लोग बदबूदार माहौल में जीने को मजबूर है सफाई के अभाव में लोगों को बीमारी होने का डर सताने लगा है वार्ड वासियों के लोगों ने बताया कि नाली की साफ सफाई कई महीनो से नहीं हुई है जिसकी वजह से सकारात्मक बीमारियां जैसे पीलिया हैजा होने का ज्यादा डर रहता है नाली का गंदा पानी में से लोग आने जाने को मजबूर है नालियों से पानी के निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण वार्ड में संक्रमण का खतरा बढ़ रहा है नियमित सफाई नहीं होने के कारण नाली का गंदा पानी सड़कों में आ जाता है पानी जमाव होने के चलते यहां दुर्गंध भी उठने लगी है नगर पालिका पाली की उदासीनता रवैया के चलते लोगों को भुगतना पड़ रहा है नगर में वार्ड का हाल बेहाल है नगर पर्याप्त साफ सफाई रखने सहित ब्लीचिंग पाउडर का नियमित छिड़काव नहीं किया जाता नगर के काई वार्डो में कचरे के ढेर को हटाकर वह कुछ नालियों की सफाई की खानापूर्ति कर दी जाती है हालांकि नगर के वार्ड वासियों द्वारा लगातार अपने वार्ड की शिकायत संबंधित नगर पालिका के अधिकारियों से जल्द ही समस्या का निराकरण करने की मांग कर रहे है।।
