रायपुर। केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को एक अहम प्रेस कॉन्फ्रेंस में PM आवास योजना छत्तीसगढ़ को लेकर कई बड़े ऐलान किए। उन्होंने बताया कि राज्य के 3,00,767 पात्र हितग्राहियों को आज प्रधानमंत्री आवास की स्वीकृति दी गई है। उन्होंने कहा, “भाजपा ने जो वादा किया था, उसे पूरा कर दिखाया है।”
शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस सरकार पर सीधे निशाना साधते हुए कहा कि पिछली सरकार ने केंद्र द्वारा भेजी गई राशि जरूरतमंदों तक नहीं पहुंचाई, जिससे लाखों गरीब परिवार अपना घर नहीं पा सके। उन्होंने इसे “गरीबों के साथ अन्याय” बताते हुए कहा कि भाजपा सरकार अब उस गलती को सुधार रही है।
उन्होंने याद दिलाया कि कांग्रेस शासनकाल में “मोर आवास मोर अधिकार” आंदोलन इसी कारण हुआ था क्योंकि लोगों को उनका अधिकार नहीं मिला। अब भाजपा सरकार ने इन अधिकारों को सुनिश्चित कर दिया है।
शिवराज ने यह भी जानकारी दी कि 15,000 आत्मसमर्पित नक्सलियों को भी इस योजना के तहत आवास दिए गए हैं। इसके साथ ही PM जनमन योजना के तहत हजारों घर बनाए गए हैं और राज्य में सबसे ज्यादा सड़कों का निर्माण भी इसी योजना के तहत हुआ है।
कृषि मंत्री के रूप में उन्होंने बताया कि ‘लैब टू लैंड’ पहल के तहत वैज्ञानिक अब सीधे किसानों से मिलकर खेती-बाड़ी पर सलाह देंगे।
कांग्रेस पर तंज कसते हुए शिवराज ने कहा, “तू इधर-उधर की बात न कर, बता काफिला क्यों लुटा,” और इसे ‘नाच न जाने आंगन टेढ़ा’ की नीति करार दिया।
PM आवास योजना छत्तीसगढ़ पर भाजपा का यह ठोस कदम, राज्य के लाखों परिवारों के लिए बड़ी राहत साबित हो रहा है।